Saif Ali Khan Attacked: '6 बार हुआ धारदार हथियार से वार', लीलावती अस्पताल के डॉक्टर का बयान आया सामने

Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद एक्टर को गंभीर चोटें आईं है। सैफ को 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। अभी उनकी सर्जरी चल रही है।

Saif Ali Khan Attacked

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड के एक्टर सैफ अली खान पर गुरुवार तड़के उनके बांद्रा स्थित घर पर एक अज्ञात लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद एक्टर को गंभीर चोटें आईं है। सैफ को 3:30 बजे लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हाल ही में लीलावती अस्पताल के डॉक्टर का बयान सामने आया है। आइए जानते हैं कि डॉक्टर ने क्या कहा है।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया-"सैफ को सुबह 3:30 बजे लीलावती अस्पताल लाया गया है। उन्हें छह चोटें आई हैं, जिनमें से दो गंभीर हैं। एक चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास लगी है। फिलहाल हम उस पर काम कर रहे हैं।' न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी सर्जरी कर रहे हैं। हम सर्जरी पूरी होने के बाद ही सटीक परिस्थिति बताएंगे।" इस खबर को सुनकर एक्टर के फैंस को बड़ा झटका लगा है और वे एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

11वें फ्लोर में घुसा था चोर

रिपोर्ट के अनुसार चोरी के इरादे से एक अनजान आदमी एक्टर के घर में घुसा था। पहले चोर ने मेड से बहस की जिसके बाद सैफ बीच में आ गए और फिर चोर ने एक्टर पर हमला कर दिया। डीसीपी दीक्षित गेदम के मुताबिक सैफ के 11वें फ्लोर के फ्लैट में चोर घुसा था। सैफ के साथ-साथ घर में काम करने वाला एक स्टाफ भी जख्मी हुआ है। सैफ की गर्दन पर भी चोट ली है, जिसकी ढाई घंटे तक सर्जरी की गई है। अब मुंबई पुलिस उस चोर की जोरों से तलाशी कर रही है।

End Of Feed