Saif Ali Khan Discharged: पांच दिन बाद सैफ अली खान को मिली अस्पताल से छुट्टी, पत्नी करीना के साथ लौटे घर

Saif Ali Khan Discharge: बता दें कि डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है और अभी वह बेडरेस्ट पर ही रहेंगे। फैंस सैफ अली खान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं।

chhava (13)

Saif Ali Khan Discharge: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) को पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि सैफ सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए, लेकिन कथित तौर पर उन्हें अपनी पत्नी करीना कपूर के साथ अस्पताल से बाहर निकलते देखा गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे घर वापस जा रहे हैं या नहीं। बता दें कि डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है और अभी वह बेडरेस्ट पर ही रहेंगे। फैंस सैफ अली खान की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सैफ अली अस्पताल के अंदर ही है, क्योंकि इलाज से जुड़ी सारी औपचारिकता पूरी की जा रही है। इससे पहले सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor) अस्पताल में थीं, लेकिन कुछ समय पहले ही घर के लिए रवाना हो गईं। पता चला है कि एक्टर को एक सप्ताह तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है और किसी भी संक्रमण से बचने के लिए दोस्तों और लोगों से मिलने से मना किया गया है।

वहीं बात करें आरोपी की तो मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है और बयान दिया है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में घुसा था। हमलावर की पहचान मोहम्मद शहजाद के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश में रहने के दौरान राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती चैंपियन था। इससे पहले शहजाद ने अपने बयान में कहा था कि उसे अभिनेता की पहचान के बारे में पता नहीं था। रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किए जाने के बाद से वह पुलिस हिरासत में है।

End Of Feed