सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद एक्शन में आई पुलिस, हिरासत में लिए गए 3 संदिग्ध

Saif Ali Khan Being Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की सुबह हुए हमले में पुलिस ने 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन तीनों से पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है। अभिनेता पर हुए हमले के बाद सैफ अली खान का इलाज मुंबई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है।

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan Being Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को लेकर 16 जनवरी की सुबह बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 16 जनवरी की सुबह 2.30 बजे सैफ अली खान पर उनके घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला किया। सैफ अली खान पर हुए हमले में अभिनेता को काफी गंभीर चोट भी आई हैं। इस वारदात के होते ही मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि गुरुवार के दिन ही मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है। न्यूज एजेंसी के अनुसार इन तीनों लोगों से पुलिस स्टेशन ले जाकर पूछताछ की जा रही है।

3 लोगों से पुलिस कर रही है पूछताछ

सैफ अली खान पर हमला उनके मुंबई स्थित पर हुआ। यह घटना सुबह-सुबह की बताई जा रही है। हमला होने के तुरंत बाद सैफ अली खान को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनका वहां इलाज चल रहा है। पुलिस इस मामले के बिना ढील दिए जांच कर रही है। एक घुसपैठिए के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। इस मामले में पुलिस को सैफ के घर में काम कर रहे 3 लोगों पर शक है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है।

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी के कहना है कि सैफ अली खान पर 6 जगह हमला किया गया है, जिसमें 2 गंभीर हैं। एक उनकी स्पिन के काफी क्लोज है। सैफ अली खान का ऑपरेशन न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थेसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम कर रही है।

End Of Feed