तो इस तरह Saif Ali Khan के आशियाने में घुसा था चोर, अब जांच के बाद पुलिस ने बताई आपबीती

Saif Ali Khan Knife Attack Investigation Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच कर अब मुंबई पुलिस ने एक नया अपडेट दिया है। पुलिस ने अपनी जांच में बताया कि चोर कऐसे एक्टर के घर में घुसा था और उस समय सिक्युरिटी गार्ड क्या कर रहे थे।

Saif Ali Khan Knife Attack Investigation Update

Saif Ali Khan Knife Attack Investigation Update: बीते हफ्ते 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में चोर ने घुसपैठ कर जानलेवा हमला किया था। आरोपी ने सैफ अली खान पर 6 बार धारधार हथियार से हमला किया। इसके कारण सैफ को रातों-रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हमले के 6 दिन बार आखिरकार सैफ कल दुरुस्त होकर घर लौट आए। अब इस पूरे मामले की जांच कर अब पुलिस ने इस सवाल से खुलासा किया कि चोर कैसे आधी रात को सैफ के घर में घुसा। इसी के साथ उस दिन सिक्युरिटी गार्ड कहाँ थे और क्या कर रहे थे।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमला होने के बाद हर किसी के जुबां पर बस एक ही सवाल था कि चोर घर के अंदर कैसे घुसा? अब खुद मुंबई पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए पाया कि हमले के दिन बिल्डिंग के सिक्युरिटी गार्ड सो रहे थे। ऐसे में मौका देख चोर बिना कोई देरी किए एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसपैठ की, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा मौजूद नहीं थे। चोर ने चालाकी दिखाते हुए जूते उतारे और बैग में रख लिए और फोन भी बंद कर दिया ताकि किसी को शोर सुनाई ना दे।

जांच करते हुए पुलिस को यह भी मालूम हुआ कि घर के कॉरीडोर में कोई कैमरा मौजूद नहीं हैं। पुलिस आरोपी को सैफ के घर पर वापिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी। इसी के साथ ये भी दावा किया कि सैफ का आरोपी बांग्लादेशी है जो इलीगल तरीके से भारत में घुसा। बता दें चोर तैमूर और जेह के कमरें में छुपा हुआ था और पहली बार उसे बच्चों की नैनी ने देखा था।

End Of Feed