Saif Ali Khan के जख्मों पर मरहम लगाने पहुंची Soha Ali Khan, नम आंखों से करेंगी भाई का दीदार

Soha Ali Khan Reached Hospital: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सैफ अली खान के घर बीती रात चोरों ने घुसपैट की थी। उस दौरान चोरों ने सैफ पर हमला कर उन्हे घायल कर दिया था। अब सैफ का हाल जानना के लिए बहन सोहा आली खान अस्पताल पहुंची हैं, जिसकी वीडियो देखिए इस रिपोर्ट में।

Soha Ali Khan Reached Hospital To Meet Saif Ali Khan

Soha Ali Khan Reached Hospital: बॉलीवुड एक्टर सैफ आली खान के उपर कल रात मुसीबतों का पहाड़ सा गिर गया। आधी रात चोरों ने एक्टर के घर में घुसपैट की थी। इस दौरान चोरों ने सैफ पर धारधार हथियार से हमला कर उन्हे जख्मी कर दिया था। रातों-रात एक्टर को मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां आज सुबह उनकी सर्जरी हुई। इस बीच सैफ आली खान (Saif Ali Khan) की छोटी बहन सोहा अली खान अपने भाई से मिलने अस्पताल पहुंची है। पेपस ने सैफ की बहन को अस्पताल के बाहर स्पॉट करते हुए वीडियो बनाया, जो देखिए इस रिपोर्ट में।

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बीती रात चोरों ने हमला कर उन्हे गहरी चोटी पहुंचाई। सैफ के साथ-साथ घुसपैठियों ने घर के नौकरों पर भी जानलेवा हमला किया। कांड को अंजाम देकर चोरों नौ दो ग्यारह हो गए। इस दौरान तुरंत सैफ का इलाज करा ने के लिए उन्हे लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुबह सैफ की सर्जरी कर डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया। अब सैफ से मिलने अस्पताल में परिवार और कई बॉलीवुड स्टार्स पहुँच रहे हैं। इस बीच पेप्स ने सोहा अली खान को स्पॉट किया जो अपने भाई से मिलने अस्पताल पहुंची है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) को बहुत तेजी से अस्पताल के अंदर घुसते हुए देखा गया। सोहा से पहले सैफ अली खान के बच्चे सारा और इब्राहीम भी पहुंचे थे। कुछ देर पहले ही पत्नी करीना कपूर खान को भी देखा गया। पूरा हादसा होने के बाद फैंस सैफ के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। बता दें पुलिस इस घटना को लेकर पड़ताल कर रही है और उनका मानना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

End Of Feed