सैफ अली खान को अस्‍पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से एक्टर ने की मुलाकात, गले लगाकर किया धन्यवाद

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला हो गया था। हमले के बाद एक्टर को हॉस्पिटल पहुंचाया था, लेकिन उस दौरान घर में कार नहीं थी, जिस कारण एक्टर को ऑटो में हॉस्पिटल ले जाया गया था। अब सैफ अली खान ने उस ऑटो ड्राइवर से मुलाकात की है।

Saif Ali Khan

Saif Ali Khan

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला हो गया था। हमले के बाद एक्टर को हॉस्पिटल पहुंचाया था, लेकिन उस दौरान घर में कार नहीं थी, जिस कारण एक्टर को ऑटो में हॉस्पिटल ले जाया गया था। हाल ही में सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने मुलाकात की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

रिपोर्ट के अनुसार इमरजेंसी में छोड़ने के बाद उस ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने उनसे किराया नहीं लिया था। अब सैफ अली खान ने उनसे खुश होकर उन्हें इनाम में बड़ी राशि दी है। बता दें सैफ ने 21 जनवरी को छुट्टी मिलने से पहले लीलावती अस्पताल में राणा से मुलाकात की थी। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होने के बाद सभी ऑटो ड्राइवर और एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिलने से ठीक पहले दोनों ने पांच मिनट तक मुलाकात की। सैफ ने राणा को गले लगाया और वादा किया है कि अगर राणा को कभी जरूरत पड़ी तो वे उनकी मदद करेंगे। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिस दौरान सैफ अली खान सफेद शर्ट और नीली जींस पहने नजर आए। अस्पताल से बाहर निकलते समय एक्टर के हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी।

आरोपी ने 6 बार किया था वार

सैफ अली खान पर हमले की खबर सुनकर सिनेमा जगत और फैंस को बड़ा झटका लगा था। इस खबर को सुनकर सभी हैरान हो गए थे। मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में स्थित उनके घर के अंदर घुसकर एक शख्स ने उनपर 6 बार वार किया था। जिस कारण एक्टर को कई गंभीर चोट आई थी। आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है और इस घटना को रीक्रिएट भी किया जा चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited