सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बढ़ाई गई घर की सुरक्षा, बालकनी पर लगी फेसिंग तार
Saif Ali Khan House Security: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद लगातार उनकी सुरक्षा को लेकर ध्यान दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सैफ अली खान के घर को सुरक्षित करने के लिए बालकनी पर फेंसिंग तार लगाई जा रही है। इस से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।
Saif Ali Khan House
Saif Ali Khan House Security: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों सुर्खियों में हैं। अभी कुछ ही दिन पहले सैफ अली खान के घर आए चोरों ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया था। सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के बाद ये वारदात थी जिसने बी-टाउन को हिलाकर रख दिया था। सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सैफ अली खान अस्पताल से ठीक होकर अपने घर वापस आ गए हैं। अब सैफ अली खान अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित नजर आ रहे हैं। सुरक्षा को लेकर सैफ अली खान अभी तक कई बड़े कदम उठा चुके हैं। अब उन्होंने अपने घर को सुरक्षित करना भी शुरू कर दिया है।
सैफ अली खान ने बढ़ाई घर की सुरक्षा
एक्टर और करीना कपूर के पति सैफ अली खान पर हमला होने के बाद से उनके फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। सैफ अली खान की सुरक्षा को लेकर लोग काफी चिंतित भी नजर आए। सैफ अली खान ने अपने घर को सुरक्षित करने के लिए घर की बालकनी फेंसिंग तार लगाई जा रही हैं। पूरी बालकनी को फेंसिंग तार से छुपा दिया गया है। सैफ अली खान के घर से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं।
घर में घूस गए थे चाकूबाज
सैफ अली खान और करीना कपूर के घर 16 जनवरी को 11वीं मंजिल पर हमलावर घूस आए। वहां मौजूद लोगों पर चाकू से हमला किया। इस हमले में सैफ अली खान अपने परिवार को बचाने में घायल हो गए। इस दौरान सैफ अली खान के साथ घर में उनकी पत्नी करीना कपूर, नर्स एलियामा फिलिप और बेटा जेह था। आपको बता दें पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले करने वाले चाकूबाज को पकड़ लिया और हमलवार से पूछताछ भी जारी है। इस केस में सैफ अली खान का बयान भी दर्ज हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें
Malavika Mohanan के हाथ लगी मोहनलाल की 'हृदयपूर्वम', एक्ट्रेस संग बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल
Tere Ishk Mein: धनुष की आशिकी पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने आ रही है कृति सेनन, फिल्म में हुई एंट्री
'छावा' के बाद भगवान परशुराम के जीवन को पर्दे पर उतारेंगे विक्की कौशल, निरेन भट्ट ने बताई फिल्म की कहानी
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से इस कारण कटा था धीरज धूपर का पत्ता, एंट्री से पहले दिखाने लगे थे तेवर
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के बाद ट्रोल हुए दिलजीत दोसांझ, इंफ्रास्ट्रक्चर पर सवाल उठाने पर लोगों ने लगाई क्लास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited