सैफ अली खान-सिद्धार्थ आनंद 'ता रा रम पम' सीक्वल की कर रहे तैयारी? 17 साल बाद ट्वीनिंग करते आए नजर

Jewel Thief: सिद्धार्थ आनंद और सैफ अली खान 17 साल बाद एक एक्शन-थ्रिलर ज्वेल थीफ में साथ नजर आने वाले हैं। इस खबर के बाद अब फैंस उनको साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने एक फोटो शेयर की है, जो अब जमकर वायरल हो रही है।

सैफ अली खान-सिद्धार्थ आनंद 'ता रा रम पम' सीक्वल की कर रहे तैयारी? 17 साल बाद ट्वीनिंग करते आए नजर

सैफ अली खान-सिद्धार्थ आनंद

Jewel Thief: सिद्धार्थ आनंद और सैफ अली खान ने 'सलाम नमस्ते' और 'ता रा रम पम' जैसी हिट फिल्मे दी है। अब वे फिर से एक नई फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद और सैफ अली खान 17 साल बाद एक एक्शन-थ्रिलर ज्वेल थीफ में साथ नजर आने वाले हैं। इस खबर के बाद अब फैंस उनको साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

ट्वीनिंग करते नजर आए अभिनेता-निर्देशक

मुंबई में सिद्धार्थ आनंद और सैफ अली खान को साथ में देखा गया, जिसका तस्वीरें सिद्धार्थ आनंद ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। दोनों हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में नजर आ रहे हैं। पहली फोटो में अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी फोटो के लिए पोज देती हुई दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में दोनों बातचीत कर रहे हैं। इस फोटो में दोनों ट्वीनिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

तारारमपम का सीक्वल बना दो सर

फोटो जैसी ही वायरल हुईं फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। एक यूजर ने कहा-'बेस्ट जोड़ी' और दूसरे ने कहा- "भारत में गोट स्टाइलिश एक्शन निर्देशक सिड सर को शुभकामनाएं।" तीसरे ने कहा-सर, इसी बात पे तारारमपम का सीक्वल बना दो हमें बहुत ज़रूरी है कार रेस फिल्मों की,” चौथे ने कहा- “ता रा रम पम की सीक्वल बना दो सर।” मुझे उम्मीद है कि आप जानते होंगे कि उस फिल्म को आम जनता से कितना प्यार मिल था।''

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

सिद्धार्थ आनंद पठान के बाद अपनी अगली फिल्म ज्वेल थीफ कर रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान नजर आएंगे। इस फिल्म का देव आनंद वाली ‘ज्वेल थीफ’ से कोई लेना-देना नहीं है। यह फिल्म जयदीप अहलावत और सैफ के बीच बैटल रॉयल पर केंद्रित एक डकैती होगी। ये फिल्म थिएटर्स में नहीं, बल्कि सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में ढेर सारा एक्शन देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited