सैफ अली खान के बेटे Ibrahim की बॉलीवुड में एंट्री पक्की, करण जौहर की इस फिल्म में आएंगे नजर

Ibrahim Ali Khan Bollywood Debut: सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान अब बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इब्राहम पहले ही असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपना डेब्यू करने वाले हैं, अब खबर सामने आई है कि वह करण जौहर की फिल्म में एक अभिनेता के तौर पर नजर आने वाले हैं।

Karan Johar and Ibrahim ali khan

Karan Johar and Ibrahim ali khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • सैफ अली खान के बेटा करेगा बॉलीवुड में डेब्यू।
  • इब्राहिम, करण जौहर की फिल्म से डेब्यू कर सकते हैं।
  • इब्राहिम फिल्म असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Ibrahim Ali Khan Bollywood Debut: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) अब बॉलीवुड में अपना कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह तो सभी जानते हैं कि इब्राहिम, करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में उनके साथ एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। हालांकि अब खबर सामने आई है कि एक अभिनेता के तौर पर इब्राहिम बॉलीवुड में जल्द ही एंट्री लेने वाले हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

इस फिल्म से डेब्यू करेंगे इब्राहिम

सूत्रों के हवाले से खबर साने आ रही है कि जल्द ही धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) एक फिल्म पर काम शुरू करने वाला है, जिसका निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी करने वाले हैं, वहीं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करते नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को लेकर काम साल 2023 की शुरुआत में ही शुरु कर दिया जाएगा।

सुर्खियों में रहते हैं इब्राइम

बता दें कि बाकी स्टार किड्स की तरह ही इब्राहिम भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं। अपने गुड लुक्स की वजह से उन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। वह अक्सर अपनी बहन सारा अली खान के साथ नजर आते हैं। दोनों भाई-बहन की जोड़ी कई बार एक साथ छुट्टियां भी मनाते हैं। फैंस एक एक्टर के तौर पर इब्राहिम के बॉलीवुड में डेब्यू का बीते काफी समय से इंतजार कर रहे है।

बता दें कि करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट का एलान भी हाल ही में कर दिया गया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट दोबारा नजर आने वाले हैं। फिल्म 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited