Saif Ali Khan Discharge Today: पांच दिन बाद घर लौटेंगे सैफ अली खान, आज दोपहर में मिल जाएगी अस्पताल से छुट्टी

Saif Ali Khan Discharge Today: अब जब एक्टर की सेहत सुधर गई है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा। खबर सामने आई है कि दोपहर तक सैफ अली खान को छुट्टी मिल सकती है और वह अपने परिवार के साथ घर जा सकते हैं।

Saif Ali Khan Discharge Today

Saif Ali Khan Discharge Today: अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) पिछले पाँच दिन से अस्पताल में एडमिट हैं। चाकू लगने के बाद उनकी सर्जरी की गई थी, जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था। अब खबर सामने आ रही है कि उन्हें दोपहर को छुट्टी मिल सकती है। अस्पताल से खबर आई है कि उनकी हालत में सुधार है और उन्हें आज घर जाने के लिए बोल दिया है। हालांकि डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें कम से कम दो से चार दिन तक घर पर ही रेस्ट करना पड़ेगा। दोपहर को सैफ अली खान अपने घर जा सकते हैं।

बता दें कि 16 जनवरी, वीरवार की सुबह सैफ अली खान पर चाकू से हमला हो गया था। जिसके बाद उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। सैफ अली खान को मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी सर्जरी की गई, वहीं जब सैफ अली खान अस्पताल में एडमिट है पूरा परिवार उनकी देखभाल में लगा हुआ है। करीना कपूर ( Kareena Kapoor) से लेकर शर्मिला टैगोर( Sharmila Tagore) तक हर कोई सैफ की सेहत को चिंतित नजर आ रहा है। अब जब एक्टर की सेहत सुधर गई है तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

वहीं बात करें आरोपी की तो मुंबई पुलिस ने आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है और बयान दिया है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है जो अवैध रूप से भारत में घुसा था। हमलावर की पहचान मोहम्मद शहजाद के रूप में हुई है, जो बांग्लादेश में रहने के दौरान राष्ट्रीय स्तर का कुश्ती चैंपियन था। इससे पहले शहजाद ने अपने बयान में कहा था कि उसे अभिनेता की पहचान के बारे में पता नहीं था। रविवार को बांद्रा कोर्ट में पेश किए जाने के बाद से वह पुलिस हिरासत में है।

End Of Feed