सैफ अली खान को कल मिल जाएगी छुट्टी, परिवार ने अस्पताल से की कोई भी डिटेल शेयर न करने की गुजारिश

Saif Ali Khan Stabbed Case: करीना कपूर और परिवार वालों ने अस्पताल से रीक्वेस्ट की है कि सैफ की सेहत से जुड़ी सभी जानकारी को सीक्रेट रखे ताकि सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। आइए आपको बताते हैं क्या है सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट

Saif Ali Khan Health Update

Saif Ali Khan Stabbed Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) पिछले तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। सर्जरी के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में निगरानी पर रखा गया है। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि उन्हें कल छुट्टी मिल सकती है। इसके अलावा उनकी बीमा कंपनी का क्लैम भी वायरल हो रहा है। जिसमें सैफ अली खान की अस्पताल बिल डिटेल सामने आई है। आइए आपको बताते हैं क्या है सैफ अली खान की हेल्थ अपडेट

लीक हुए स्वास्थ्य बीमा दावे के दस्तावेज़ में पहले 21 जनवरी को छुट्टी की तारीख बताई गई थी। हालांकि, इंडिया टुडे की एक हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि सैफ 20 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं, अगर उनकी हालत स्टेबल हुई तो वह कल ही घर आ सकते हैं। परिवार ने तब से मेडिकल टीम से अनुरोध किया है कि मीडिया की बढ़ती दिलचस्पी के कारण उनके स्वास्थ्य अपडेट के बारे में गोपनीयता बनाए रखें। करीना कपूर और परिवार वालों ने अस्पताल से रीक्वेस्ट की है कि सैफ की सेहत से जुड़ी सभी जानकारी को सीक्रेट रखे ताकि सुरक्षा का ध्यान रखा जाए।

बताते चले कि सोशल मीडिया पर कल से ही सैफ अली खान के बीमा पेपर्स वायरल हो रहे हैं। जिसमें इलाज की डिटेल सामने आई है। उसमें बताया गया है कि सैफ अली खान ने करीब 3 लाख का दावा किया था लेकिन कंपनी ने उन्हें 2,50,000 का क्लैम ही दिया है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये बात सामने नहीं आई है।

End Of Feed