Saif Ali Khan पर हुए हमले को लेकर Akshay Kumar ने दिया रिएक्शन, बोले 'जिस बहादुरी के साथ...'

Akshay Kumar on Saif Ali Khan: कुछ दिनों पहले सैफ अली खान पर मुंबई में उनके पर एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि अब अभिनेता ठीक हैं। सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अक्षय कुमार ने अपना रिएक्शन देते हुए अभिनेता की बहादुरी की तारीफ की।

Akshay Kumar-Saif Ali Khan

Akshay Kumar on Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'स्काई फाॅर्स' (Sky Force) के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। यह फिल्म 24 जनवरी के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अपना रिएक्शन दिया है। अक्षय कुमार ने इस दौरान सैफ अली खान की बहादुरी की तारीफ की। अभिनेता ने यह भी कहा कि जिस तरह सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने अपनी फैमिली की सुरक्षा की है वो सच में तारीफ लायक है।

सैफ अली खान पर हुए हमले पर बोले अक्षय कुमार

सैफ अली खान पर 16 जनवरी के दिन सुबह 3.30 बजे एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला बोल दिया था। सैफ अली खान को चाकू लगने की घटना पर अक्षय कुमार ने कहा कि जिस तरह उन्होंने यह सब झेला वो सराहनीय है। इस समय पूरी फिल्म इंडस्ट्री यह सुनकर खुश है कि सैफ अली खान एकदम ठीक हैं। अक्षय कुमार ने सैफ अली खान की बहादुरी को सलाम किया। अक्षय कुमार और सैफ अली खान ने 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में एक साथ काम किया था। अक्षय कुमार ने इस दौरान यह भी कहा कि वो सैफ के साथ इस फिल्म का सीक्वल बना सकते हैं। अक्षय कुमार ने इस सीक्वल को 'दो खिलाड़ी' टाइटल भी दिया।

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फाॅर्स' का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केव्लानी ने मिलकर किया है। इस मूवी से वीर पहाड़िया बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और वीर के अलावा निम्रत कौर और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।

End Of Feed