Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: ऑटो ड्राइवर ने उस रात की सारी वारदात बताई है कि उस समय क्या क्या हुआ था। जैसे ही सैफ अली खान गाड़ी में बैठे, उनका पहला सवाल था 'कितना टाइम लगेगा?' उस दिन क्या हुआ, यह बताते हुए उन्होंने कहा ।
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) पर वीरवार को चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। जिसके बाद उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया। सैफ अली खान की अब सर्जरी हो चुकी है और वह खतरे से बाहर है। लेकिन, उस रात की घटना से एक-एक गुत्थी सुलझकर अब सामने आ रही है। पहले डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि सैफ अली खान कैसे अस्पताल आए थे। वहीं अब उस ऑटो ड्राइवर ने बयान दिया है जिसने सैफ को लीलावती अस्पताल छोड़ा था।
सैफ अली खान को बचाने वाले ऑटो ड्राइवर का बयान
एबीपी को दिए इंटरव्यू में ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि मैंने सैफ अली खान( Saif Ali Khan) और उनके बेटे तैमूर अली खान को लीलावती अस्पताल उतारा था। भजन सिंह ने उस रात की सारी वारदात बताई है कि उस समय क्या क्या हुआ था। जैसे ही सैफ अली खान गाड़ी में बैठे, उनका पहला सवाल था 'कितना टाइम लगेगा?' उस दिन क्या हुआ, यह बताते हुए उन्होंने कहा, मैं रास्ते से जा रहा था और अचानक मुझे गेट से आवाज सुनाई दी। एक महिला मेन गेट के पास से मदद के लिए चिल्ला रही थी और कह रही थी कि रिक्शा रुको। शुरू में मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान हैं और मैंने इसे एक सामान्य मारपीट का मामला समझा। फिर सैफ अली खान ऑटो में आकर बैठे उनके साथ एक आदमी था और उनका बेटा तैमूर था। मैंने उन्हें 7 से 8 मिनट में अस्पताल उतार दिया।
ऑटो ड्राइवर ने आगे बताया कि सैफ अली खान खून से लतपथ थे उनकी गर्दन से इतना खून आ रहा था कि उनका सफेद कुर्ता लाल हो गया था। वह खुद चलकर ऑटो में आए थे और मैंने जब उन्हें अस्पताल उतारा वह तब खुद चलकर गए थे, मैंने उनसे किराया तक नहीं लिया, मुझे मदद कर के अच्छा लगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited