Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर

Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: ऑटो ड्राइवर ने उस रात की सारी वारदात बताई है कि उस समय क्या क्या हुआ था। जैसे ही सैफ अली खान गाड़ी में बैठे, उनका पहला सवाल था 'कितना टाइम लगेगा?' उस दिन क्या हुआ, यह बताते हुए उन्होंने कहा ।

Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement

Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: अभिनेता सैफ अली खान( Saif Ali Khan) पर वीरवार को चोर ने चाकू से हमला कर दिया था। जिसके बाद उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया। सैफ अली खान की अब सर्जरी हो चुकी है और वह खतरे से बाहर है। लेकिन, उस रात की घटना से एक-एक गुत्थी सुलझकर अब सामने आ रही है। पहले डॉक्टर्स की टीम ने बताया कि सैफ अली खान कैसे अस्पताल आए थे। वहीं अब उस ऑटो ड्राइवर ने बयान दिया है जिसने सैफ को लीलावती अस्पताल छोड़ा था।

सैफ अली खान को बचाने वाले ऑटो ड्राइवर का बयान

एबीपी को दिए इंटरव्यू में ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि मैंने सैफ अली खान( Saif Ali Khan) और उनके बेटे तैमूर अली खान को लीलावती अस्पताल उतारा था। भजन सिंह ने उस रात की सारी वारदात बताई है कि उस समय क्या क्या हुआ था। जैसे ही सैफ अली खान गाड़ी में बैठे, उनका पहला सवाल था 'कितना टाइम लगेगा?' उस दिन क्या हुआ, यह बताते हुए उन्होंने कहा, मैं रास्ते से जा रहा था और अचानक मुझे गेट से आवाज सुनाई दी। एक महिला मेन गेट के पास से मदद के लिए चिल्ला रही थी और कह रही थी कि रिक्शा रुको। शुरू में मुझे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान हैं और मैंने इसे एक सामान्य मारपीट का मामला समझा। फिर सैफ अली खान ऑटो में आकर बैठे उनके साथ एक आदमी था और उनका बेटा तैमूर था। मैंने उन्हें 7 से 8 मिनट में अस्पताल उतार दिया।

End Of Feed