जानबूझकर नहीं किया गया सैफ अली खान पर हमला, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी तो ये वजह आई सामने
Saif Ali Khan Stabbed Case Full Story: आज सुबह से ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह हमला सोची समझी साजिश थी या कोई और वजह। हालांकि पुलिस से जुड़े सूत्रों ने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि यह जानबूझकर किया गया अपराध नहीं है।
Saif Ali Khan Stabbed Case Full Story
Saif Ali Khan Stabbed Case Full Story: आज सुबह से ही अभिनेता सैफ अली खान ( Saif Ali Khan) अस्पताल में एडमिट हैं। हमला होने के बाद एक्टर को गंभीर चोट आई थी जिसकी सर्जरी हो चुकी है। रिश्तेदारो से लेकर दोस्तों तक हर कोई उनसे मिलने अस्पताल आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह हमला सोची समझी साजिश थी या कोई और वजह। हालांकि पुलिस से जुड़े सूत्रों ने अपने बयान में यह साफ कर दिया है कि यह जानबूझकर किया गया अपराध नहीं है।
सैफ अली खान( Saif Ali Khan) पर हुए हमले की जांच करते हुए पुलिस सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया है कि हमलावर सैफ अली खान के घर की नौकरानी का कोई जानकार था। जो पिछले कई देर से घर के अंदर छिपकर बैठा था। इस बात का जिक्र भी किया गया है कि हमलावर नौकरानी से बहस कर रहा था जिसकी आवाज सैफ को आई और वह देखने के लिए दौड़े इस बीच अज्ञात व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया। हमले में सैफ घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जय गया। बताया गया है कि सैफ अली खान को छह जगह चोटआई है, जिसमें से दो गंभीर चोट है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में किसी सांप्रदायिक मकसद या किसी संगठित आपराधिक गिरोह का नाम सामने नहीं आया है। जांच में पता चला है कि यह हमला तुरंत समय पर किया गया है जिसकी कोई प्लानिंग नहीं थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Saif Ali Khan के घर में हुई सिक्युरिटी चूंक को लेकर लोगों ने उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Exclusive: अमीषा पटेल ने सैफ अली खान को कहा बहादुर पिता,बोलीं जान जोखिम में डालकर परिवार को बचाया
Deva Trailer Exclusive: शाहिद कपूर ने फैंस की खातिर बदला फैसला, 24 घंटों में देंगे बड़ा सरप्राइज
Rashmeet Kaur New Song: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा 'Behja', रश्मीत की सुरीली आवाज फैंस को बना रही दीवाना
Pushpa 3: डबल नहीं ट्रिपल वाइल्ड फायर होगी अल्लू अर्जुन की पुष्पा 3, बड़ा अपडेट आया सामने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited