Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई

Saif Ali Khan Stabbed Case: सैफ अली खान को लेकर मीडिया में एक खबर चल रही है कि उन्हें आधी रात बेटे इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि सैफ को इब्राहिम अली खान नहीं बल्कि तैमूर अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

Saif Ali KHan

Saif Ali Khan Stabbed Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह एक चोर ने चाकू से हमला किया और गंभीर रूप से घायल कर दिया। सैफ को घायल करने के बाद चोर घर से भाग गया था। हमले में सैफ अली खान लहूलुहान हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीते दिन मीडिया में ये खबरें छायी रहीं कि सैफ को आधी रात बेटे इब्राहिम अली खान अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये खबरें निराधार हैं। सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल तैमूर लेकर पहुंचे थे।

लीलावती अस्पताल के डॉक्टर ने बताई सच्चाई

मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने मीडिया से बात करते हुए 17 जनवरी के दिन खुलासा किया है कि सैफ अली खान को इब्राहिम नहीं बल्कि उनके छोटे बेटे तैमूर अली खान लेकर आए थे। डॉक्टर्स के इस खुलासे के बाद लोग हैरान हैं और तैमूर की तारीफ कर रहे हैं। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार, 'सैफ अली खान साहब जब अस्पताल आए थे तब मैंने (डॉ. नीरज उत्तमानी) उनके अटेंड किया था। वो खून से लथपथ थे लेकिन वो एक शेर की तरह चले आ रहे थे। सैफ साहब उनके 6-7 साल के बेटे के साथ आ रहे थे। फिल्मों में लोग हीरोगिरी करते हैं लेकिन सैफ साहब ने जिस तरह से रियल सिचुएशन्स में हीरो की तरह चीजों को हैंडल किया वो रियल हीरो हैं। वो जब आए थे तो होश में थे, हमने तुरंत उनका इलाज शुरू कर दिया और अब वो रेस्ट पर हैं।'

बताते चलें कि जब से सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती हैं, तब से करीना और उनके दोनों बच्चे करिश्मा कपूर के यहां हैं। जितने भी स्टार्स करीना से मिलने जा रहे हैं, वो करिश्मा के घर पहुंच रहे हैं। अब तक करण जौहर, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा जैसे कलाकार करिश्मा के घर पहुंचे चुके हैं।

End Of Feed