दिन रात गार्ड्स का पहरा, घर में जाने से पहले इतनी टाइट सिक्योरिटी, फिर भी ऐसे हुआ सैफ अली खान पर हमला

Saif Ali Khan Home Guard Statement: सैफ अली खान के घर पर दिन रात सिक्युरिटी गार्ड का पहरा रहता है। सुबह से लेकर शाम तक दो से तीन गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहते हैं, ऐसे में एक्टर पर कैसे हमला हुआ इसका अनुमान लगाया जा रहा है। आइए बताते हैं सैफ अली खान के गार्ड ने क्या कहा

Saif Ali Khan Home Guard Statement

Saif Ali Khan Home Guard Statement: अभिनेता सैफ अली खान पर आज सुबह चाकू से हमला किया गया। जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि ये घटना कैसे हुई। पुलिस की टीम एक्टर के होमगार्ड से लेकर मेड तक से पूछताछ कर रही है। वहीं लोगों के बीच भी यही चर्चा बनी हुई है कि इतनी टाइट सिक्युरिटी के बाद एक्टर की जान खतरे में कैसे आई। हमले की जानकारी देते हुए उनके गार्ड ने बातचीत में बताया है कि वह उस वक्त कहां थे

हमले के वक्त कहां था गार्ड

सैफ अली खान के घर पर दिन रात सिक्युरिटी गार्ड का पहरा रहता है। सुबह से लेकर शाम तक दो से तीन गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। डबल वेरिफिकेशन के बाद ही पटौदी पैलेस में एंट्री मिलती है। जब पुलिस ने उनके गार्ड से इस बारे में बात की तब एक गार्ड ने बताया कि उनकी शिफ्ट सुबह की थी वह रात 3 बजे सो रहे थे, जिस गार्ड की शिफ्ट रात की थी वही बता सकता है कि हमलावर घर के अंदर कैसे गया। पुलिस अब इसी जानकारी में जुटी हुई है कि सैफ के घर के अंदर चोर कैसे घुसे

कैसे दिया घटना को अंजाम

End Of Feed