दिलीप कुमार को देख इमोशनल हुईं सायरा बानो, पहले देखा पोस्टर फिर चूमने लगी चेहरा...

कल लीजेंड्री एक्टर दिलीप साहब की 100वीं वर्षगांठ है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर मुंबई में दो दिन के लिए फिल्म फेस्टिवल प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में दिलीप साहब को देखकर इमोशनल हो गईं सायरा बानो। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

saira bano (credit pic: instagram)

लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के 100वीं वर्षगांठ पर फिल्म फेस्टिवल हेरिटेज द्वारा फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इस खास मौके पर इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए। फिल्म फेस्टिवल में जैसे ही अभिनेत्री सायरा बानू (Saira Banu) आईं। उन्होंने एक्टर के पोस्टर को प्यार से छुआ और काफी इमोशनल हो गईं। ये फिल्म फेस्टिवल मुंबई में दो दिन के लिए रखा गया है। इस फिल्म फेस्टिवल में वाहिदा रमन, आशा पारेख, दिव्या दत्ता, रमेश सिप्पी समेत कई कलाकार नजर आए। ये फिल्म फेस्टिवल 20 शहरों के 30 सिनेमाघरों में आयोजित किया जा रहा है। इस फिल्म फेस्टिवाल में दिलीप कुमार की ऑइकोनिक फिल्में आन, देवदास, राम और श्याम, शक्ति शामिल है।

फिल्म फेस्टिवल में सायरा ने कहा कि वे भारत के महानतम अभिनेता हैं। जब मैं 12 साल की की थी तब से वो मेरे पंसदीदा हीरो थे। मैंने उन्हें आन फिल्म में पहली बार देखा था। उन्हें बड़े पर्दे पर देखना हमेशा मेरे लिए खुशी की बात होगी।

दिलीप साहब को देखकर इमोशनल हुईं सायरा

End Of Feed