Saira Banu ने देशवासियों को दी 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई, Dilip Kumar को याद करते हुए किया देशभक्ति वादन

Saira Banu shares Dilip Kumar Video :अदाकारा ने दिवंगत पति और स्टार दिलीप कुमार( Dilip Kumar) की एक वीडियो साझा की है इस वीडियो में दिलीप कुमार देश के लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसी के साथ सायरा ने दिलीप कुमार के फेमस गाने "ये देश है वीर जवानों का" की वीडियो भी साझा की है

Saira Banu shares Dilip Kumar Video

Saira Banu shares Dilip Kumar Video

Saira Banu shares Dilip Kumar Video : दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो( Saira Banu) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने गणतंत्र दिवस को कुछ खास अंदाज में मनाया है। अदाकारा ने दिवंगत पति और स्टार दिलीप कुमार( Dilip Kumar) की एक वीडियो साझा की है इस वीडियो में दिलीप कुमार देश के लोगों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं। इसी के साथ सायरा ने दिलीप कुमार के फेमस गाने "ये देश है वीर जवानों का" की वीडियो भी साझा की है। उन्होंने देशवासियों को खास अंदाज में गणतंत्र दिवस की बधाई दी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

सायरा बानो ने दिवंगत स्टार दिलीप कुमार की वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट डाली है। साथ ही उन्होंने इसे एक कैप्शन भी दिया है। वह लिखती हैं कि -"गणतंत्र दिवस हमेशा से ही मेरे लिए हर साल अपनी भारतीय जन्मभूमि और अपने देश की अनूठी बहुसांस्कृतिक पहचान का जश्न मनाने और उस पर गर्व महसूस करने का पहला अवसर रहा है। मैं बचपन में इंग्लैंड चली गई थी और मैं भाग्यशाली थ कि मैंने वे वर्ष लंदन में हाई स्कूल के छात्र के रूप में बिताए। मैं ऐसा इसलिए कह रही हूं क्योंकि इस दूरी ने सचमुच मेरे दिल में अपने देश के प्रति प्रेम जगाया, एक ऐसा देश जो बाकी विकासशील देशों के लिए प्रेरणा का स्रोत था।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि जैसा कि हम 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं, मैं उन सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने मानवता की भावना को पोषित किया है, भारतीय गणराज्य को मजबूत करने और बढ़ाने की दिशा में अथक प्रयास किया है। आपके सामूहिक प्रयास हमारे महान राष्ट्र की स्थिरता और प्रगति में योगदान करते हैं। इसलिए, मानवता को प्रबल होने देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देती हूँ!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited