Sajid Khan: ‘अपने कपड़े उतारो’! जिया खान से लेकर सलोनी चोपड़ा तक इस एक्ट्रेस ने साजिद पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Sajid Khan Accusation and Allegations: फिल्ममेकर साजिद खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। #ME TOO मूवमेंट के दौरान उनपर कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद बिग बॉस 16 में शामिल होने के बाद से ही साजिद के खिलाफ कई महिलाएं आवाज उठा रही हैं।

Sajid Khan

साजिद खान

मुख्य बातें
  • कई अभिनेत्रियों ने साजिद पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप।
  • फिल्म हमशकल्स की कास्टिंग के दौरान साजिद ने किया गलत व्यवहार।
  • #ME Too मूवमेंट के दौरान कई अभिनेत्री साजिद के खिलाफ सामने आई।

Sajid Khan Accusation and Allegations: फिल्म निर्माता साजिद खान की बिग बॉस 16 के घर में एंट्री के बाद से विवाद खड़ा हो गया है। #ME TOO मूवमेंट के दौरान साजिद पर आरोप लगाने वाली कई महिलाएं अब एक बार फिर उनके खिलाफ आवाज उठा रही हैं। शर्लिन चोपड़ा, जो पहले सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि साजिद खान ने अपना प्राइवेट पार्ट उनको दिखाया था। शर्लिन के अलावा और भी कई महिलाओं ने बीते दिनों खुलकर सामने आई हैं।

इस आर्टिकल में उन्ही महिलाएं के बारे में जानते हैं जिन्होंने साजिद खान पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था-

सलोनी चोपड़ा

सलोनी चोपड़ा, जिन्होंने साल 2011 में साजिद खान की असिस्टेंट के रूप में काम किया था। उन्होंने बताया ‘मेरी लाइफ में यह सबसे भयानक अनुभव रहा है’। उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कैसे एक इंटरव्यू के दौरान साजिद ने उनसे किस तरह के सवाल पूछे। साजिद ने पूछा, ‘क्या आप मास्टरबेशन करती हो और अगर हां तो एक हफ्ते में कितनी बार?’

आहाना कुमरा

अहाना कुमरा ने बताया कि एक मीटिंग के लिए साजिद ने उन्हें अपने घर में बुलाया था। जिसके बाद किसी ने उन्हे साजिद के कमरे में जाने को कहा जहां काफी अंधेरा था, जिसके बाद उन्होंने लाइट का स्विच ऑन करने को कहा और साजिद को बताया कि उनकी मां एक पुलिस ऑफिसर हैं। जिसके साथ ही साजिद ने कुछ बेहतर तरीके से व्यवहार करना शुरू किया। बावजूद इसके उन्होंने कई अटपटे सवाल पूछे जैसे ‘अगर मैं तुम्हें 100 करोड़ रुपये दूं तो तुम एक कुत्ते के साथ शारीरिक संबंध बना लोगी?’

डिंपल पॉल

साल 2020 में, भारतीय मॉडल डिंपल पॉल ने खुलासा किया कि कैसे साजिद ने उन्हें अपनी फिल्म हाउसफुल में कास्ट करने के बहाने परेशान किया था। उस समय वह 17 साल की थीं। पॉल ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया कि कैसे साजिद ने उससे गंदी बातें की और उसे छूने की कोशिश की। और उनसे कपड़े उतारने के लिए भी कहा।

जिया खान

दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा ने साजिद खान पर उनकी बहन के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। करिश्मा ने कहा कि साजिद ने एक स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन के दौरान जिया को अपना टॉप और ब्रा उतारने को कहा। करिश्मा ने बताया ‘जब जिया को साजिद खान ने टॉप और ब्रा उतारने के लिए कहा, तो वह घर आई और रो पड़ी। इस घटना के वक्त करिश्मा की उम्र 16 साल थी।

एक पत्रकार के साथ उत्पीड़न

साल 2018 में, एक पत्रकार ने बताया कि एक इंटरव्यू के दौरान साजिद ने उनसे गलत तरह से व्यवहार किया था। पत्रकार ने बताया, ‘इटरव्यू के दौरान साजिद ने बताया कि उसका प्राइवेट पार्ट कितना बड़ा है और वह जानता है कि एक महिलाओं को कैसे संतुष्ट किया जा सकता है।

मैंने उसकी बकवास बात को नजरअंदाज कर दिया और अपने इंटरव्यू पर फोकस रखा। वह कमरे से बाहर चला गया। फिर कुछ देर बाद जब वह लौटा, तो उसका प्राइवेट पार्ट बाहर था। मैं तुरंत जाने के लिए उठ गई, जब उसने मुझे रोकने की कोशिश की तो मैने उसे धक्का मारा और बाहर आ गई।’

राहेल व्हाइट

अभिनेत्री राचेल व्हाइट ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए साजिद के साथ उनके भयानक अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म निर्माता ने उन्हें अपनी फिल्म हमशकल्स की मीटिंग के लिए अपने घर पर बुलाया था। इसके बाद साजिद ने उन्हें कपड़े उतारने और बहकाने के लिए कहा, यह कहते हुए कि अगर उसने ऐसा किया, तो वह रोल उसे ही मिलेगा।

मंदाना करीमी

मंदाना करीमी ने साजिद पर गलत कमेंट करने का आरोप लगाया, जब वह फिल्म निर्माता के ऑफिस में हमशकल्स में एक रोल के बारे में चर्चा करने के लिए गई थी। जिस बारे में उन्होंने बताया, ‘मैं कास्टिंग स्टेज पर साजिद खान की हमशकल्स के लिए बातचीत कर रही थी। मैं और मेरे मैनेजर उनके ऑफिस गए। निर्माता वाशु भगनानी से मिलने के बाद, मैं साजिद के साथ एक कमरे में थी, जब उन्होंने कहा, 'काफी प्यारी फोटो हैं लेकिन आपको अपने कपड़े उतार देने चाहिए। अगर मुझे पसंद आया तो आपको ये रोल मिल जाएगा।

शर्लिन चोपड़ा

शर्लिन ने साजिद खान के साथ अपने डरावने अनुभव के बारे में बताते हुए ट्विटर पर सलमान खान से स्टैंड लेने की गुजारिश की है। उन्होंने लिखा, ‘साजिद ने अपना प्राइवेट पार्ट मुझे दिखाया था और मुझसे 0 से 10 तक रेट करने के लिए कहा था। मैं बिग बॉस के घर में आकर उन्हें रेटिंग देना चाहती हूं!’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited