बीते 6 सालों में Sajid Khan को कई बार आया था आत्महत्या करने का ख्याल, दर्द बयां करते हुए कहा, 'मीटू के आरोपों ने मुझे...'

Sajid Khan on contemplated suicide: हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) ने उन दिनों के बारे में खुलकर बात की, जब उनपर मीटू के कई आरोप लगे थे। साजिद खान ने यह भी कहा कि बीते कुछ सालों में उन्होंने आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था।

Sajid Khan

Sajid Khan on contemplated suicide: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हुए मीटू मूवमेंट के दौरान निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) का नाम सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा था। साजिद खान पर कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए थे। इस मूवमेंट में बार-बार साजिद खान का आने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बना ली थी। साजिद खान उस समय अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' का निर्देशन कर रहे हैं लेकिन इन आरोपों की वजह से उन्हें फिल्म बीच ही छोड़नी पड़ी थी। कई सालों तक गायब रहने के बाद साजिद खान ने सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लिया था। अब साजिद खान ने मीटू मूवमेंट के दौरान लगे आरोपों को लेकर खुलकर बात की है और उन्होंने बताया कि उनकी जिंदगी पर इसका कितना असर पड़ा।

आत्महत्या करने के आने लगे थे ख्याल

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए साजिद खान ने खुद पर लगे मीटू आरोपों को लेकर बात करते हुए कहा कि बीते कुछ साल उनके लिए बेहद कठिन रहे थे। उन्होंने बीते 6 सालों के अंदर कई बार आत्महत्या करने के बारे में भी सोचा था। इन आरोपों के लगने के बाद साजिद खान को काम भी मिलना बंद हो गया था जबकि उन्हें भारतीय फिल्म और टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) से क्लियरेंस भी मिल गया था। काम ना मिलने की वजह से साजिद खान को अपना घर तक बेचना पड़ गया था और किराए के मकान में शिफ्ट हो गए थे।

साजिद खान ने यह भी कबूल करते बताया कि वो एक समय बहुत गुस्से वाले थे और लोगों के उनके कई बार गलत बर्ताव किया था। हालंकि उन्होंने यह भी कहा कि जब भी उन्हें इस बात का एहसास होता था तो वो उनसे माफी मांग लेते थे। उन्होंने आगे कहा कि जब आपको काम नहीं मिलता तो आपके जीवन में बहुत चीजें बदल जाती हैं। आप नरम हो जाते हो। साजिद खान ने यह भी खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने हर बात पर चुप रहना सही समझा क्योंकि उनकी मां ने उन्हें सिखाया था कि 'चुप्पी बनाए रखना गोल्ड से कम नहीं है'।

End Of Feed