Sajid Khan Death: 'Mother India' फेम चाइल्ड एक्टर साजिद खान का हुआ निधन, 70 साल की उम्र में कैंसर से तोड़ा दम

साजिद खान (Sajid Khan Death): बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म मदर इंडिया (Mother India) में बिरजु का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर साजिद खान का निधन हो गया है। फिल्म में छोटे सुनील दत्त का किरदार निभाने के लिए एक्टर को काफी फेम मिला था। साजिद बीते काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे, इस दौरान उन्होंने अब जिंदगी से हार मान ली है।

Sajid Khan Death

Sajid Khan Death

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
साजिद खान (Sajid Khan Death): : बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म मदर इंडिया (Mother India) में बिरजु का किरदार निभाने वाले चाइल्ड एक्टर साजिद खान (Sajid Khan Death) का निधन हो गया है। फिल्म में छोटे सुनील दत्त का किरदार निभाने के लिए एक्टर को काफी फेम मिला था। साजिद बीते काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे, इस दौरान उन्होंने अब जिंदगी से हार मान ली है। 22 दिसंबर 2023 को USA में साजिद खान का निधन हो गया है। इस बीच परिवार और एक्टर के करीबी दोस्तों के बीच शोक की लहर है। साजिद का दुनिया को छोड़कर चले जाना परिवार के लिए एक बडे़ सदमे की तरह हैं।
चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले साजिद खान को दुनिया उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए याद करती है। साजिद खान (Sajid Khan) के इकलौते बेटे समीर ने एक्टर की मौत की खबर न्यूज एजेंसी PTI को दी है।

कैंसर से जूझ रहे थे साजिद खान

साजिद खान (Sajid Khan) को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया। उनके बेटे समीर ने बताया कि एक्टर अपनी दूसरी पत्नी के साथ केरल में ही रहने लगे थे। बता दें कि मदर इंडिया में साजिद खान की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। फिल्म में एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर उनकी अभिनय लोगों को काफी पसंद आया था। आज भी फिल्म के उस किरदार को लोग याद करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited