बिग बॉस 16 में होगा मिडवीक एविक्शन, मेकर्स के निशाने पर साजिद खान?
sajid khan midweek eviction from Bigg Boss 16?: बिग बॉस शो में साजिद खान की भागीदारी ने कई लोगों को नाराज कर दिया और उनको बाहर करने की मांग की है। हालांकि साजिद खान को अभी भी 50 दिन से अधिक हो गए हैं और अभी तक कोई भी उन्हें शो से बाहर करने में कामयाब नहीं हुआ है।
sajid khan bigg boss
Bigg Boss 16 midweek eviction?: बिग बॉस 16 में एक वीक का एविक्शन काफी खतरनाक होने वाला है। रियलिटी शो में साजिद खान को मीटू में आरोप लगने के बाद छवि को सही करने के लिए लाया गया था। लेकिन ऐसा लगता है कि ऐसा नहीं हो रहा है और शो उनके पक्ष में काम नहीं कर रहा है। बिग बॉस शो में साजिद खान की भागीदारी ने कई लोगों को नाराज कर दिया और उनको बाहर करने की मांग की है। हालांकि साजिद खान को अभी भी 50 दिन से अधिक हो गए हैं और अभी तक कोई भी उन्हें शो से बाहर करने में कामयाब नहीं हुआ है।
अब साजिद खान के लिए ट्विटर पर एक टॉप ट्रैंड है और एक बार फिर दर्शकों ने फिल्म निर्माता को शो से बेदखल करने की मांग की है। साजिद खान शो में अपने विशेषाधिकार और सभी से श्रेष्ठ होने का रवैया प्रदर्शित करते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा अर्चना गौतम संग हुई लड़ाई के बाद साजिक के खिलाफ फिर से आवाज उठाई जा रही है। बिग बॉस के एक्स-कंटेस्टेंट एंडी कुमार ने इस ट्रेंड में बिग बॉस हाउस से साजिद खान को बेदखल करने की शुरुआत की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited