Sajini Shinde ka Viral video B. O Prediction: राधिका- निम्रत की फिल्म पहले दिन कमाएगी इतने करोड़, कंगना की तेजस से है कड़ा मुकाबला

Sajini Shinde ka Viral video Box Office Prediction: राधिका मदान (Radhika Madan), निम्रत कौर और भाग्यश्री की फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में सभी एक्टर्स ने दमदार अभिनय किया है। आइए जानते हैं फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है।

Sajini Shinde Ka viral Video (credit pic: instagram)

Sajini Shinde ka Viral video Box Office Prediction: राधिका मदान (Radhika Madan), निम्रत कौर (Nimrit Kaur) और भाग्यश्री (Bhagyshree) की फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी सजनी नाम की लड़की पर केंद्रित है। राधिका मदान ने सजनी का रोल प्ले किया है। फिल्म में निम्रत कौर पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई दी। निम्रत और राधिका ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की है। फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाल ने किया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Rhea Chakraborty ने जेल में बिताए समय को बताया नर्क, 3 साल बाद एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, एक्ट्रेस ने तीन साल बाद तोड़ी चुप्पी

संबंधित खबरें

सजनी शिंदे का वायरल वीडियो को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। आइए जानते हैं फिल्म अपने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस करेगी। ट्रेंड एनालिस्ट के अनुसार, फिल्म को पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed