Salaam Venky BO Day 3: बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी सलाम वेंकी, नहीं चला काजोल का जादू

salaam venky box office day 3: सलाम वेंकी में काजोल हैं, जो कि एक 24 साल के बेटे की मां की भूमिका निभा रही हैं। काजोल का बेटा फिल्म में ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है। इस फिल्म को कोई खास दर्शक नहीं मिले हैं, क्योंकि रविवार, 11 दिसंबर को भी इसने मुश्किल से ही कुछ कमाई की है।

Salaam Venky

Salaam Venky box office weekend collection : काजोल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सलाम वेंकी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई इस फिल्म को तीसरे दिन मुश्किल से दर्शक मिले। सलाम वेंकी का निर्देशन रेवती ने किया है और इसमें विशाल जेठवा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खराब शुरुआत देखी और पहले वीकेंड तक भी ये अच्छा बिजनेस नहीं कर सकी है। फिल्म सलाम वेंकी की कहानी इच्छामृत्यु के विषय पर है जिसकी वजह से ये बहुत ही कम दर्शकों के दिलों को छू पाई है।

संबंधित खबरें

सलाम वेंकी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

संबंधित खबरें

सलाम वेंकी में काजोल हैं, जो कि एक 24 साल के बेटे की मां की भूमिका निभा रही हैं। काजोल का बेटा फिल्म में ड्यूकेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित है। इस फिल्म को कोई खास दर्शक नहीं मिले हैं, क्योंकि रविवार, 11 दिसंबर को भी इसने मुश्किल से ही कुछ कमाई की है। फिल्म ने तीसरे दिन सिर्फ 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन केवल 2 करोड़ रुपये रहा है। सलाम वेंकी को दृश्यम 2, भेड़िया और एन एक्शन हीरो सहित अन्य फिल्म से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुईं अन्य दो फिल्मों वध और मारिच की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed