'Salaar' में होगा रॉकी भाई का धांसू कैमियो, 'पठान'-'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ेगी Prabhas-Yash की जोड़ी

Yash Cameo in Salaar: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की आने वाली फिल्म 'सलार' में साउथ सुपरस्टार यश का धांसू कैमियो होगा। इन दोनों सुपरस्टार्स को एक ही फ्रेम में देखने के लिए फैन्स भी बेकारार हैं। मेकर्स जल्द ही 'सलार' में यश की एंट्री की घोषणा कर सकते हैं।

Prabhas and Salaar

Yash Cameo in Salaar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश (Yash) ने 'केजीएफ 2' (KGF 2) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर फैन्स के दिलों में अपने लिए खास जगह बना ली है। फैन्स अभिनेता को एक बार फिर बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी 'केजीएफ 2' ने दुनिया भर में 1230 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब जो ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक यश जल्द ही साउथ के जाने-माने एक्टर प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'सलार' (Salaar) में धमाकेदार कैमियो करते दिखाई देंगे। यश की कैमियो की खबर ने फैन्स के बीच हलचल मचा दी है।

संबंधित खबरें

एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक यश 'सलार' में लगभग पांच मिनट की एक छोटी सी भूमिका निभाएंगे। प्रभास और यश की इस जोड़ी को देखने के लिए दर्शक फिल्म 'सलार' को देखने के लिए बेताब हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स को एक ही फ्रेम में देखना फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज होगा। 'सलार' से निर्माताओं को भी काफी उम्मीदें है क्योंकि प्रभास की बीती दोनों फिल्में 'राधे-श्याम' और 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई हैं। मेकर्स ने फिल्म को हिट कराने के लिए 'सलार' में यश का कैमियो रखा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed