Varun Dhawan ने Baby John को सुपरहिट बनाने के लिए जोड़े 'भाईजान' के हाथ, अब सलमान खान करेंगे ये बड़ा एहसान

Salman Khan Cameo in Baby John: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। एक्टर के करियर के लिए भी यह फिल्म काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाली है। फिल्म को हिट बनाने के लिए अब एटली कुमार ने एक नया प्लान बना लिया है।

Salman Khan to have Cameo in Baby John

Salman Khan to have Cameo in Baby John

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Salman Khan Cameo in Baby John: एटली कुमार और सलमान खान एक साथ फिल्म करने वाले हैं, यह खबर काफी समय से चर्चा में है। दो हीरो वाली एक्शन एंटरटेनर के लिए सलमान खान और एटली हाथ मिला सकते हैं। पिछले एक महीने से यह न्यूज सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि यह प्रोजेक्ट अभी तक आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। भारत के सबसे बड़े फिल्म सुपरस्टार्स में से एक सलमान खान और ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के निर्देशक एटली के इस प्रोजेक्ट की रिपोर्ट्स ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। अब फैंस के लिए एक और जबरदस्त खबर सामने आ रही है, अभी इस डबल हीरो वाले प्रोजेक्ट को लेकर तो कुछ तय नहीं है, हालांकि सलमान और एटली एक साथ जरूर काम करने वाले हैं। आइए यहां जानते हैं कैसे?

यह भी पढ़ें- Kalki 2898 AD के इस सीन में दीपिका पादुकोण ने झोंक दी पूरी ताकत, सीधा हो गई Game of Thrones से तुलना

वरुण धवन की बेबी जॉन को सुपरहिट बनाएंगे सलमान खान

सलमान खान अब वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में कैमियो कर सकते हैं। Peepingmoon की एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान इस साल के आखिर में एटली के साथ अपनी फिल्म शुरू करने से पहले बेबी जॉन में एक स्पेशल कैमियो के लिए एटली के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सलमान ने वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन में एक कैमियो भूमिका के लिए हां कर दी है।

इसी साल रिलीज होगी बेबी जॉन

इस फिल्म को एटली सिने1 स्टूडियो के मुराद खेतानी के साथ बनाया जा रहा है। यह फिल्म तमिल हिट थेरी की आधिकारिक रीमेक है और इस साल क्रिसमस वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर के साथ फिल्म का क्लैश हो सकता है। जिसको लेकर भी काफी चर्चा हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited