NMACC इवेंट में सलमान खान और ऐश्वर्या राय दिखे साथ, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?

Salman Khan and Aishwarya Rai viral video: सोशल मीडिया पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय की वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान, ऐश्वर्या और आराध्या साथ में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं।

salman and aishwarya viral video

Salman and Aishwarya viral video (credit pic: instagram)

Salman Khan and Aishwarya Rai Viral Video: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान और ऐश्वर्या पैपराजी को साथ में पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके साथ आराध्या बच्चन भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर फैंस लगातार रिेएक्टर कर रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है और पपैराजी तीनों को साथ में पोज देने के लिए कह रहे हैं।

इस वायरल वीडियो पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि अब भाई की फैमिली कंप्लीट लग रही हैं। यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो NMACC इवेंट का है।

वायरल हुआ सलमान और ऐश्वर्या का वीडियो

इस इवेंट में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची थीं। हमेशा की तरह ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ दिखाई दी। मां -बेटी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस इवेंट में सलमान खान भी पहुंचे थे। आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो फेक है। दोनों ने इवेंट में साथ में कोई फोटो नहीं खिंचवाई।

इवेंट से एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें शाहरुख, सलमान, टॉम हॉलैंड और नीता अंबानी नजर आ रही हैं। इसी फोटो के साइड एंगल में ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इवेंट की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इस फोटो पर यूजर्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स कैमरामैन की भी तारीफ कर रहे हैं। पहली बार दोनों साथ में एक फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं। NMACC इवेंट की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल केंद्र के ओपनिंग लॉन्च पर सितारो का जमावड़ा लगा। लॉन्च इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई सितारो ने हिस्सा लिया है। इवेंट में शाहरुख खान, सलमान खान, रेखा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण समेत कई सेलेब्स शामिल हुए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited