25 साल बाद सलमान खान करेंगे करण जौहर संग काम, दमदार एक्शन करते दिखेंगे भाईजान

सलमान खान ने खुलासा किया है कि वो करण जौहर के साथ फिल्म करेंगे। इस खबर को जानने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 25 साल बाद करण और सलमान साथ में काम करेंगे। इससे पहले दोनों ने साथ में कुछ कुछ होता है मैं काम किया था।

salman khan and karan johar (credit pic: instagram)

सलमान खान (Salman Khan) अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में है। फिल्म को बॉक्सऑफिस पर दर्शकों को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े लीड रोल में है। इस मल्टी स्टार फिल्म में कई कलाकार मौजूद है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। कुछ समय पहले ही रिपोर्ट आई थी कि धर्मा प्रोडक्शन सलमान खान के साथ फिल्म करने वाला है जो अगले साल ईद पर रिलीज होगी। अब इस खबर को सलमान खान ने कंफर्म कर दिया है। एक्टर ने खुलासा किया कि कुछ समय पहले मुझे करण जौहर ने कॉल किया था और फिल्म ऑफर की है।

एक्टर ने बताया कि मैं आदित्य चोपड़ा के साथ भी फिल्म कर रहा हूं। आदित्य और करण दोनों बड़े प्रोड्यूसर्स है। मैं दोनों के साथ काम करने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। एक्टर ने कहा कि ये बदलाव पिछले 10 साल में हुआ है। इससे पहले तो मुझे कोई अप्रोच भी नहीं करता था। रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, सलमान खान की फिल्म एक मास एंटरटेनमेंट मूवी होगी। इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर विष्णु वर्धन करेंगे। ये एक एक्शन फिल्म होगी जिसका बजट काफी ज्यादा होगा।

करण की कुछ कुछ होता है में नजर आए थे सलमान

End Of Feed