Salman और Katrina का 'एक था टाइगर' साइन करने से पहले हुआ था ब्रेकअप, सालों बाद कबीर खान ने किया खुलासा

सलमान खान और कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। सालों बाद निर्देशक कबीर खान ने एक था टाइगर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। फिल्म मेकर ने बताया कि इस फिल्म को साइन करने से पहले दोनों एक-दूसरे संग कंफर्टेबल नहीं थे।

Katrina, Salman and Kabir (credit Pic: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है। टाइगर फ्रेंचाइजी में भी सलमान और कैटरीना ने साथ में काम किया था। फिल्म में सलमान ने टाइगर और कैटरीना ने जोया का रोल प्ले किया था। 'एक था टाइगर' इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था और YRF ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक था टाइगर साइन करने से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल नहीं थे।

कबीर ने कहा, उन्होंने जोया के किरदार के लिए सबसे पहले कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था। फिल्म मेकर ने कहा कि एक्ट्रेस उनके लिए परिवार की तरह है और उनकी पत्नी मिनी माथुर के बेहद करीब हैं। उन्होंने कहा कि विक्की भी अब उनका परिवार बन गए हैं। निर्देशक ने इसके बाद एक था टाइगर की कास्टिंग के दिनों को याद किया।

End Of Feed