Salman और Katrina का 'एक था टाइगर' साइन करने से पहले हुआ था ब्रेकअप, सालों बाद कबीर खान ने किया खुलासा
सलमान खान और कैटरीना कैफ ब्रेकअप के बाद भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। दोनों ने ब्रेकअप के बाद भी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। सालों बाद निर्देशक कबीर खान ने एक था टाइगर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। फिल्म मेकर ने बताया कि इस फिल्म को साइन करने से पहले दोनों एक-दूसरे संग कंफर्टेबल नहीं थे।
Katrina, Salman and Kabir (credit Pic: Instagram)
सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को फैंस बेहद पसंद करते हैं। दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है। टाइगर फ्रेंचाइजी में भी सलमान और कैटरीना ने साथ में काम किया था। फिल्म में सलमान ने टाइगर और कैटरीना ने जोया का रोल प्ले किया था। 'एक था टाइगर' इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म थी। फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था और YRF ने इसे प्रोड्यूस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि एक था टाइगर साइन करने से पहले दोनों एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल नहीं थे।
ये भी पढ़ें- आलिया भट्ट ने लंदन के चैरिटी इवेंट में गाया 'इक कुड़ी', गरीब बच्चों के लिए जुटाया करोड़ों का फंड
कबीर ने कहा, उन्होंने जोया के किरदार के लिए सबसे पहले कैटरीना कैफ को अप्रोच किया था। फिल्म मेकर ने कहा कि एक्ट्रेस उनके लिए परिवार की तरह है और उनकी पत्नी मिनी माथुर के बेहद करीब हैं। उन्होंने कहा कि विक्की भी अब उनका परिवार बन गए हैं। निर्देशक ने इसके बाद एक था टाइगर की कास्टिंग के दिनों को याद किया।
एक था टागर से पहले हुए था सलमान-कैटरीना का ब्रेकअप
फिल्म मेकर ने बताया कि हम टाइगर के किरदार के लिए सलमान के पास गए। उस समय उनका ब्रेकअप हो गया था और साथ में कंफर्टेबल नहीं थे। मैंने उनसे कहा कि मैं कैटरीना को चाहता हूं और वह उनके साथ मेरे संबंध जानते थे। उन्होंने कहा, जब मैं आदि चोपड़ा के साथ सलमान के गैलेक्सी अपार्टेमेंट से वापस आ रहा था तब पूरी तरह से शांत बैठा था। सभी चीजें ठीक होने के बाद मैंने अगले दिन फिल्म की घोषणा कर दी। एक था टाइगर बॉलीवुड की सबसे बड़ी और सक्सेसफुल फ्रेंचाइजी में से एक है। सलमान और कैटरीना की केमिस्ट्री की वजह से टाइगर जिंदा है और टाइगर 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया। आपको बता दें कि सलमान और कैटरीना ने एक-दूसरे को 4 साल तक डेट किया है। 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर को डेट किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited