Exclusive! Salman Khan-Sooraj Barjatya की नई फिल्म की खबर निकली झूठी, कहा-'मुझे हंसी आ रही है..'

Salman Khan-Sooraj Barjatya New Film: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से जुड़ी एक खबर बीते काफी समय से वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले हैं, हालांकि अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है।

Sooraj Barjatya and Salman Khan not Collaborating

Sooraj Barjatya and Salman Khan not Collaborating

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Salman Khan and Sooraj Barjatya New Film: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ी एक खबर बीते काफी समय से वायरल हो रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के साथ एक नई फिल्म के लिए हाथ मिलाने वाले हैं, हालांकि अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है। पहले खबर सामने आ रही थी कि सलमान और सूरज अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो के सीक्वल राम रतन धन पायो बनाने वाले हैं। जिसको लेकर दोनों ने स्क्रिप्ट पर भी हामी भर ली है। हालांकि इस खबर को लेकर अब टाइम्स नाउ ने सूरज बड़जात्या के एक करीबी से बात की है। इस करीबी ने इस तरह की खबरों को झूठा करार दे दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सलमान और सूरज की फिल्मों को लेकर अक्सर ये अफवाहें उड़ती आई हैं, तो इस बार कुछ भी नया नहीं हो रहा है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

'मुझे हंसी आ रही है'

सूरज बड़जात्या संग सलमान खान की फिल्म को लेकर जब हमने डायरेक्टर के करीबी से सवाल किया तो उसने बताया, 'मुझे हंसी आ रही है, राम रतन धन पायो, सूरज और सलमान ऐसी कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं। यहां तक की सूरज बड़जात्या फिलहाल कोई फिल्म डायरेक्ट करने के बारे में सोच भी नहीं रहे है वह अपने बेटे अवनीश का करियर बनाने के बारे में चिंतित हैं और उसी प्रयास में लगे हुए हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited