लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से डरकर काम से समझौता नहीं करेंगे Salman Khan, दुबई के इवेंट में होंगे शामिल

Salman Khan will attend Dubai Event : इन सभी चीजों के बीच खबर सामने आई थी कि सलमान खान ने काम से ब्रेक ले लिया है और शूटिंग तक छोड़ दी है। लेकिन, बता दें कि सलमान खान अपने काम से समझौता नहीं करने वाले हैं वह आगमी इवेंट के लिए दुबई जाने वाले हैं।

Salman Khan will attend Dubai Event

Salman Khan will attend Dubai Event

Salman Khan will attend Dubai Event : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान( Salman Khan) के सिर से परेशानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जब से उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गुट से धमकियां मिल रही है तब से ही फैंस का बीपी हाई हो चुका है। कुछ दिन पहले उनके करीबी और मशहूर नेता बाबा सिद्दीकी( Baba Siddiqui) की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है। इन सभी चीजों के बीच खबर सामने आई थी कि सलमान खान ने काम से ब्रेक ले लिया है और शूटिंग तक छोड़ दी है। लेकिन, बता दें कि सलमान खान अपने काम से समझौता नहीं करने वाले हैं ।

ईटाइम्स के अनुसार, सलमान खान( Salman Khan) अंतरराष्ट्रीय शो दबंग रीलोडेड( Dabangg Reloaded ) में भाग लेंगे जो कुछ महीने बाद दुबई में होने जा रहा है। जान से मारने की धमकियों के बावजूद, टाइगर 3 स्टार अपने काम को पूरा करेंगे। उन्होंने फैसला किया है कि वह अपने सभी काम समय पर ही पूरा करेंगे , यह भी बताया गया कि सलमान खान के अलावा इस इवेंट में जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल और आस्था गिल जैसे सेलेब्स भी इसमें शामिल होंगे।

बताते चले कि सलमान खान को हाल ही में धमकी भरा मैसेज मिला था जिसमें किसी व्यक्ति ने लिखा था कि इस मामले को निपटाने के लिए उसे 5 करोड़ चाहिए। वहीं इन सभी धमकियों को देखते हुए पुलिस ने सलमान खान को y + सिक्युरिटी दी है। इसके अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी उनके मुंबई स्थित आवास गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा कर रहे है। वहीं इसी के साथ मुंबई पुलिस द्वारा फेशियल रिकग्निशन तकनीक वाले उन्नत AI-संचालित CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited