सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का हुआ निधन, जिम में वर्कआउट करते समय आया हार्ट अटैक

सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का हुआ निधन। पिछले 23 सालों से सलमान खान के साथ काम कर रहे थे।

सलमान के बॉडी डबल सागर पांडे का हुआ निधन (साभार: instagram)

बॉडी डब्ल्स फिल्म यूनिट का जरूरी हिस्सा होते हैं। ज्यादातर एक्टर्स अपने शॉर्ट्स के लिए ही नहीं बल्कि स्टंट्स के लिए भी बॉडी डबल्स का इस्तमाल करते हैं। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का निधन हो गया है। सागर पांडे का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। शाहरुख खान के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे ने इस खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, सागर जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उनका निधन हो गया। उन्हें आनन फानन में हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे अस्पताल में ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया था। प्रशांत वाल्डे ने आगे कहा, मैं काफी शाॉक्ड हूं। वह पूरी तरह से फिट और स्वस्थ थे। उनकी उम्र 40- 45 साल होगी।

साल 2020 में सागर पांडे ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि लॉकडाउन की वजह से उनके पास काम नहीं है। उन्होंने कहा था मैं शूटिंग से ज्यादा तो स्टेज शो से कमाता हूं। सागर पांडे ने सलमान खान की तरह शादी नहीं की थी। उनके पांच भाई थे। सागर ही अपने भाइयों का खर्चा उठाते थे।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed