Exclusive: Katrina Kaif की सिक्योरिटी में नजर आने पर शेरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जो किया सलमान भाई के कहने पर किया'
शेरा भाईजान सलमान खान को सालों से सिक्योरिटी दे रहे हैं। कोई भी इवेंट हो शेरा सलमान के साथ साये की तरह नजर आते हैं। शेरा को सलमान के अलावा कई अन्य सितारों के साथ भी देखा गया है। इस लिस्ट में कैटरीना से लेकर करीना तक का नाम शामिल है। इस वजह से शेरा की वफादारी को लेकर सवाल उठाया गया है। अब शेरा ने इसका जवाब दिया है।
Salman Khan (credit Pic: Instagram)
बॉडीगार्ड शेरा (Shera) हमेशा सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आते हैं। शेरा सलमान के साथ हर इवेंट में दिखाई देते हैं। सलमान उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। शेरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि हर काम में इज्जत और भरोसा होना चाहिए। मैं भाईजान के साथ सालों से हूं। मैं उनके साथ हर जगह जाता हूं। वो मेरे लिए सबकुछ है। शेरा से पूछा गया कि आप सलमान के अलावा ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान को सिक्योरिटी देते है। इस पर शेरा ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी वफादारी सलमान भाई की तरफ है। उन्होंने कहा है तो मैं करता हूं। ये भी पढ़ें- सालों की दुश्मनी भांजे कृष्णा अभिषेक संग फिर काम करेंगे मामा गोविंदा, बोले- 'हम तो चाहते हैं...'
कैटरीना की शादी में शेरा ने सिक्योरिटी दी थी। कैटरीना की शादी में सलमान खान नजर नहीं आए थे। इस वजह से शेरा पर कई सवाल उठाए गए थे। अब शेरा ने इस सवाल का जवाब दिया है। शेरा ने कहा, अगर मैं आपको किसी के साथ दिखा हूं, करीना के साथ, कैटरीना के साथ, ऋतिक के साथ तो ये सलमान भाई की वजह से है। उन्होंने बोला है तो गया हूं वरना मेरी रोयालिटी सिर्फ भाई की तरफ है और वो उधर ही रहेगी।
बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी शेरा ने किया है काम
उन्होंने बताया कि मैं सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के लोगों को भी सिक्योरिटी देता हूं। मेरी कंपनी है टाइगर सिक्योरिटी जो लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाती है। मैं काफी पर्सनल इवेंट किए थे। इनके जो स्टार आते थे, सिंगर आते थे। मैं इस फील्ड काम करते करते फेमस हो गया। मैंने माइकल जैक्सन को सिक्योरिटी दिया था। वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सिंकदर में नजर आएंगे। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Jaideep Ahlawat Father Dies: ‘पाताल लोक’ एक्टर जयदीप अहलावत के घर पसरा मातम, पिता का हुआ निधन
Prince Narula-Yuvika Chaudhary ने बेटी की खातिर खाक की मन की कड़वाहट, नन्ही सी जान संग मनाई पहली लोहड़ी
Bigg Boss 18: फिनाले से चार दिन पहले इस हसीना का कटा पत्ता, लाख कोशिशों के बाद भी चूर हुआ विजेता बनने का सपना
Game Changer box office Day 5: 100 करोड़ के क्लब में राम चरण स्टारर ने ली एंट्री, निर्माताओं को भी मिला सुकून
Deva Trailer: शाहिद कपूर का चेहरा गुस्से से हुआ लाल , सबकी फिरकी बनाने इस दिन आ रहा है 'देवा' का ट्रेलर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited