Exclusive: Katrina Kaif की सिक्योरिटी में नजर आने पर शेरा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'जो किया सलमान भाई के कहने पर किया'

शेरा भाईजान सलमान खान को सालों से सिक्योरिटी दे रहे हैं। कोई भी इवेंट हो शेरा सलमान के साथ साये की तरह नजर आते हैं। शेरा को सलमान के अलावा कई अन्य सितारों के साथ भी देखा गया है। इस लिस्ट में कैटरीना से लेकर करीना तक का नाम शामिल है। इस वजह से शेरा की वफादारी को लेकर सवाल उठाया गया है। अब शेरा ने इसका जवाब दिया है।

Salman Khan (credit Pic: Instagram)

बॉडीगार्ड शेरा (Shera) हमेशा सलमान खान (Salman Khan) के साथ नजर आते हैं। शेरा सलमान के साथ हर इवेंट में दिखाई देते हैं। सलमान उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं। शेरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि हर काम में इज्जत और भरोसा होना चाहिए। मैं भाईजान के साथ सालों से हूं। मैं उनके साथ हर जगह जाता हूं। वो मेरे लिए सबकुछ है। शेरा से पूछा गया कि आप सलमान के अलावा ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, करीना कपूर खान को सिक्योरिटी देते है। इस पर शेरा ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी वफादारी सलमान भाई की तरफ है। उन्होंने कहा है तो मैं करता हूं। ये भी पढ़ें- सालों की दुश्मनी भांजे कृष्णा अभिषेक संग फिर काम करेंगे मामा गोविंदा, बोले- 'हम तो चाहते हैं...'

कैटरीना की शादी में शेरा ने सिक्योरिटी दी थी। कैटरीना की शादी में सलमान खान नजर नहीं आए थे। इस वजह से शेरा पर कई सवाल उठाए गए थे। अब शेरा ने इस सवाल का जवाब दिया है। शेरा ने कहा, अगर मैं आपको किसी के साथ दिखा हूं, करीना के साथ, कैटरीना के साथ, ऋतिक के साथ तो ये सलमान भाई की वजह से है। उन्होंने बोला है तो गया हूं वरना मेरी रोयालिटी सिर्फ भाई की तरफ है और वो उधर ही रहेगी।

बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में भी शेरा ने किया है काम

उन्होंने बताया कि मैं सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड के लोगों को भी सिक्योरिटी देता हूं। मेरी कंपनी है टाइगर सिक्योरिटी जो लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाती है। मैं काफी पर्सनल इवेंट किए थे। इनके जो स्टार आते थे, सिंगर आते थे। मैं इस फील्ड काम करते करते फेमस हो गया। मैंने माइकल जैक्सन को सिक्योरिटी दिया था। वहीं, सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सिंकदर में नजर आएंगे। ये एक्शन थ्रिलर फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

End Of Feed