वरुण धवन की 'Baby John' से लीक हुआ Salman Khan के कैमियो का वीडियो, थिएटर्स में सुनाई दी तालियों की गूंज
Salman Khan's Cameo in Baby John: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकर वरुण धवन की मूवी 'बेबी जॉन' को 25 दिसंबर के दन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। अब सोशल मीडिया पर फिल्म से सलमान खान के कैमियो का वीडियो लीक हो गया है, जिसे देख फैन्स खुशी से झूम उठे हैं।
Salman Khan Cameo in Baby John
Salman Khan's Cameo in Baby John: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) अपने करियर में अब तक कई धांसू मूवीज में कैमियो कर चुके हैं। बीते साल सलमान खान ने शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' में भी धमाकेदार कैमियो किया था। 15 दिसंबर के दिन निर्माताओं ने वरुण धवन की नई फिल्म 'बेबी जॉन' (Baby John) को रिलीज कर दिया था। इस मूवी के ट्रेलर के लास्ट में सलमान खान की झलक देखने को मिली थी। अब फिल्म रिलीज होने के बाद इंटरनेट पर फिल्म 'बेबी जॉन' से सलमान खान का कैमियो करते हुए वीडियो लीक हो गया है। वीडियो ने लीक होते ही इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया था।
'बेबी जॉन' से सामने आया सलमान खान का वीडियो
सलमान खान के कैमियो का वीडियो X अकाउंट पर एक यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा, 'सलमान खान की बेबी जॉन में एंट्री, ब्लॉकबस्टर है ये मूवी। वरुण धवन आपने अच्छा काम किया है।' इस वीडियो में सलमान खान को जबरदस्त एक्शन सीन्स करते हुए देखा जा सकता है। भाईजान का ये अवतार सिनेमाघरों में बैठी ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है। थिएटर्स में चारोंओर तालियों की गूंज सुनाई दे रही है।
वरुण धवन की यह मूवी साउथ इंडस्ट्री के फेमस निर्माता-निर्देशक एटली कुमार के बैनर तले बनाई गई है। फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी और जैकी श्रॉफ सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई करने में सफल रहेगी। 'बेबी जॉन' साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की ब्लॉकबस्टर मूवी 'थेरी' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा को पीठ पीछे रजत दलाल ने कहा 'ठरकी', बिग बॉस ने बेनकाब कर पलट दिया समीकरण
Baby John Box Office Collection Day 1 Prediction: डबल डिजिट में होगी वरुण धवन स्टारर की कमाई, आंकड़े देख खुश होंगे मेकर्स
Bigg Boss 18: विवियन डीसेना संग दोस्ती में बगावत कर बैठे अविनाश मिश्रा, राशन के पीछे हुई भयंकर लड़ाई
Shyam Benegal: फिल्मकार श्याम बेनेगल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Deva के लुक में फायर लगे Shahid Kapoor , गुंडागर्दी वाला अवतार देख फिल्म के लिए नहीं हो रहा वेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited