Salman Khan ने अंबानी परिवार के साथ वनतारा में काटा 4 टायर केक, भांजी को गोद में लेकर खूब किया एन्जॉय

Salman Khan Birthday Video : सलमान खान ने जामनगर में वनतारा के अंदर अपना जन्मदिन मनाया। गोद में नन्ही भांजी आयत( Ayat Sharma ) को लेकर भाईजान ने 4 टायर केक कट किया। भाईजान का सारा परिवार और सगे-संबंधी इस पार्टी में शामिल हुए थे।

Salman Khan Birthday Celebration Pics

Salman Khan Birthday Celebration Pics

Salman Khan Birthday Video : बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान( Salman Khan) का जन्मदिन वैसे तो दो दिन पहले था, लेकिन जन्मदिन की तस्वीरें और वीडियो दो दिन बाद भी जमकर वायरल हो रही है। सलमान खान ने अपना जन्मदिन जामनगर में अंबानी परिवार के साथ मनाया था। भाईजान का सारा परिवार और सगे-संबंधी इस पार्टी में शामिल हुए थे। अब पार्टी की कुछ वीडियो सामने आई हैं, जिसमें सलमान खान केक काटते नजर आ रहे हैं।

सलमान खान ने भांजी के साथ काटा केक

सलमान खान ने जामनगर में वनतारा के अंदर अपना जन्मदिन मनाया। गोद में नन्ही भांजी आयत( Ayat Sharma ) को लेकर भाईजान ने 4 टायर केक कट किया। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे सभी परिवारवाले उन्हें घेरे हुए खड़े हैं और तालियां बजा रहे हैं। जैसे ही भाईजान ने केक काटा जोर-जोर से आतिशबाजियाँ होने लगी। सलमान खान की जन्मदिन पार्टी अंबानी परिवार ने आयोजित की थी, वीडियो में देखा जा सकता है कैसे मुकेश अंबानी( Mukesh Ambani) और नीता अंबानी( Nita Ambani) केक काटते हुए तालियां बजा रहे हैं।

सिकंदर का टीजर हुआ रिलीज

वहीं कल जन्मदिन के अगले दिन सलमान खान ( Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर( Sikandar Teaser) का धांसू टीजर रिलीज किया गया। बेसब्री से फिल्म के पहले लुक के इंतजार में बैठे फैंस का मानो दिन बन गया। इस टीजर में लोगों को भाईजान का ये लुक बहुत पसंद आया, जिस तरह से वह दुश्मनों से भिड़ते दिखाई दिए लोगों ने फिल्म को पहले ही हिट का टैग दे दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited