Salman Khan की को-स्टार का 67 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, बीते 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

Salman Khan Co Stars Bhairavi Vaidya Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान की को-स्टार भैरवी वैद्य का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह बीते 6 महीने से कैंसर से जंग लड़ रही थीं।

सलमान खान की को-स्टार भैरवी वैद्य का हुआ निधन

सलमान खान की को-स्टार भैरवी वैद्य का हुआ निधन

Salman Khan Co Stars Bhairavi Vaidya Passed Away: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की को-स्टार भैरवी वैद्य का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) ने सलमान खान की 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में उनके साथ काम किया था। बताया जा रहा है कि उन्होंने 8 अक्टूबर को आखिरी सांसें ली थीं। वह बीते 6 महीने से कैंसर से जूझ रही थीं। भैरवरी वैद्य के निधन की जानकारी उनकी बेटी की इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मिली है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान की 'टाइगर 3' अब 10 नवंबर को नहीं होगी रिलीज, मेकर्स ने दांव खेलकर आगे बढ़ाई रिलीज डेट

बता दें कि भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) ने सलमान खान (Salman Khan) की 'चोरी चोरी चुपके चुपके' के साथ-साथ ऐश्वर्या राय की 'ताल' में भी काम किया है। अपने लंबे करियर में भैरवी वैद्य ने 'हेरा फेरी', 'वॉट्स यॉर राशि', 'हमराज' और 'क्या दिल ने कहा' जैसी जबरदस्त फिल्मों में काम किया है। भैरवी वैद्य ने अपने करियर में कई टीवी शोज में भी हाथ आजमाया था। साथ ही वह गुजराती फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

भैरवी वैद्य (Bhairavi Vaidya) की बेटी जानकी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपनी मम्मी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे लिए आप मेरी मां, मॉम, मम्मी, छोटी, भैरवी, एक निडर, रचनात्मक, केयरिंग और जिम्मेदार इंसान हैं। आप पहले एक कलाकार हैं और फिर एक पत्नी और उसके बाद मां हैं।" इसके अलावा भी जानकी ने अपनी मां भैरवी वैद्य को याद करते हुए काफी कुछ पोस्ट में लिखा। उनकी पोस्ट पर फैंस ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited