Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
Salman Khan Death Threat Accused Detained: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक्टर को धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी को पकड़ लिया है।
salman khan (credit pic: instagram)
Salman Khan Death Threat Accused Detained: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने धमकी भरा ईमेल भेजने वाले आरोपी धाकड़ राम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस और लूणी थाना पुलिस ने इस मामले में संयुक्त कार्रवाई की। आरोपी धाकड़ राम ने सलमान को ईमेल पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई ले गई। डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने बताया कि धाकड़ राम विश्नोई पर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाले के पिता को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। सलमान खान को धमकी मिलने के बाद से पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभिनेता की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।
पंजाब के मानसा जिले में थाना सदर पुलिस की टीम शुक्रवार 24 मार्च को आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जोधपुर आई थी। डीसीपी यादव ने बताया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी भेजने के ईमेल पर थाना बांद्रा वृत मुंबई शहर में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
इस संबंध में रविवार को एएसआई बजरंग जगताप के नेतृत्व में मुंबई से टीम जोधपुर आई थी। जोधपुर कमिश्नर रविदत्त गौड़ के निर्देश पर एडीसीपी बोरानाडा जयप्रकाश अटल के सुपरविजन में थाना लूणी से इमदाद उपलब्ध कराई गई। लूणी एसएचओ ईश्वर चंद्र पारीक की टीम ने आरोपी धाकड़ राम विश्नोई को डिटेन कर मुंबई पुलिस को सौंपा दिया है। आरोपी को पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है। 12 सितंबर 2022 को थाना सरदारपुरा पुलिस की टीम ने अवैध हथियार सहित धाकड़ राम को गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सुपरस्टार से माफी मांगने को कहा था। माफी नहीं मांगने अंजाम अच्छा नहीं होने की चेतावनी दी थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के साथी गोल्डी बराड़ ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी। बांद्रा पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने सुपरस्टार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा एक्टर के घर के बाहर फैंस को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited