Salman Khan Death Threat: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने लिया एक्शन

Salman Khan Death Threat: सलमान खान के करीबी दोस्त और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद एक्टर की सिक्योरिटी को लेकर फैंस से लेकर परिवार वाले भी चिंतित हैं। इस बीच अब सलमान को एक और जान से मारने की धमकी मिल गई है। यहां इसपर नजर डालते हैं।

Salman Khan gets Death Threat

Salman Khan gets Death Threat

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Salman Khan Death Threat: सलमान खान (Salman Khan) की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ सलमान की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। बाबा सिद्दीकी के मर्डर ने सभी को चौंका दिया है। जब लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी ली तो सलमान की सुरक्षा को लेकर पुलिस और भी सतर्क हो गई है। अब खबरें सामने आ रही हैं कि सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने एक गिरफ्तारी भी कर ली है। यह भी पढ़ें- इन स्टार्स ने सुपरहिट फिल्मों को लात मारकर बीच समंदर में डुबा दी अपनी नैया, सलमान नहीं ये स्टार बनने वाला था चुलबुल पांडे

नवी मुंबई पुलिस ने हरियाणा में एक संदिग्ध को पकड़ लिया, और जांच करना शुरू कर दिया है। इसपर फिलहाल पुलिस की तरह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। बीते कुछ समय से सलमान खान, लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर बने हुए हैं। इस साल सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर इस गैंग ने फायरिंग भी करवाई थी। ID : 114308221

सलमान खान के सिर पर मंडरा रहा है खतरा

लॉरेंस बिश्नोई की गैंग लगातार सलमान खान को निशाने पर रखे हुए हैं। बाबा बिश्नोई की हत्या की जिम्मदेरा लेते हुए इस गैंग ने यह भी साफ कर दिया था कि जो भी सलमान खान की मदद करने की कोशिश करेगा, उसे सजा दी जाएगी। इस पूरे मामले में सलमान खान का परिवार भी डरा हुआ है। अरबाज खान ने बयान देते हुए कहा था कि पूरा परिवार परेशान हैं और वह पूरी कोशिश में लगे हैं कि सब ठीक ही रहे। बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन धमकियों के बाद भी सलमान, सिकंदर की शूटिंग जारी रखेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited