Salman Khan Death Threat Case: सलमान खान के केस में बड़ा फैसला, कोर्ट ने आरोपी को भेजा पुलिस कस्टडी में

Salman Khan Death Threat Case: सलमान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी को मुंबई पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पूछताछ के लिए आरोपी को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।

Salman khan (17)

Salman khan (credit pic: social media)

Salman Khan Death Threat Case: सलमान खान (Salman Khan) को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पुलिस ने ईमल भेजने वाले आरोपी धाकड़ राम को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने धाकड़ राम को कल जोधपुर से गिरफ्तार किया था और उसे मुंबई लेकर आ गई थी। आज धाकड़ राम को मुंबई पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी धाकड़ राम को 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। इसका मतलब है आरोपी 3 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर रहेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई रिश्ता नहीं है।

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस जानना चाहती हैं कि इस शख्स ने सलमान को धमकी भरा ईमेल क्यों भेजा था। क्या इस केस का लेना देना लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। धमकी मिलने के बाद से ही पुलिस ने अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। इतना ही नहीं सलमान के घर के बाहर फैंस को इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।

सलमान को मिली थी जान से मारने की धमकी

दरअसल सलमान के मैनेजर को ईमेल पर धमकी भरा मेल आया था कि तेरे बॉस ने इंटरव्यू देख लिया ना। अगर नहीं देखा तो दिखा देना। तुम्हारा अंजाम भी सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। अगर कोई बात करनी हो तो बॉस से कहना सीधा बात करने को। एक्टर ने इस मामले में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने भी सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है सलमान खान को मारना। अगर वो बिश्नोई समाज से माफी मांग लेता है तो ठीक है वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगर सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगे। ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में है। इसके अलावा एक्टर टाइगर 3 में नजर आएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited