सलमान खान के बर्थडे पर नहीं रिलीज होगा सिकंदर का टीजर, इस वजह से बढ़ी डेट
Salman Khan Film Sikandar Teaser Postponed: बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपने बर्थडे पर फैंस को तोहफा देने वाला है। बताया जा रहा है था कि आज के दिन भाईजान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज होने वाला था। हालांकि अब खबर ये सामने आ रही है कि सलमान की मूवी का टीजर आज दस्तक नहीं देगा। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं क्या है इसकी वजह...
Untitled design (71)
Sikandar Teaser Postponed: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बर्थडे का करोड़ों फैंस को इंतजार रहता है। आज यानी 27 दिसंबर को बॉलीवुड के दबंग खान का बर्थडे है। इस खास मौके पर लोग उन्हें दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। बीते दिनों ये खबर सामने आई थी कि सलमान अपने जन्मदिन पर फैंस को तोहफा देने वाले थे। उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का टीजर आज रिलीज होने वाला था। हालांकि अब नई खबर सामने आई है कि सिकंदर का टीजर का अभी रिलीज नहीं होगा। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं मेकर्स ने आखिरी समय पर ऐसा फैसला क्यों लिया।
इस वजह से बढ़ी डेट
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया। वो काफी समय से बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में अब उन्होंने दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उनकी निधन की खबर सुनते ही लोग दंग रह गए हैं। राजनीतिक, बॉलीवुड और खेल जगत के तमाम लोग मनमोहन सिंह को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं। अब साजिद नाडियाडवाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया है। साथ ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर के टीजर का रिलीज डेट आगे बढ़ा दिया है। साजिद नाडियाडवाला ने लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। इसी को देखते हुए हमने सिकंदर के टीजर का रिलीज 28 दिसंबर 11:07 बजे तक के लिए पोस्टपोन करने का फैसला लिया है। इस मुश्किल वक्त हम उनके परिवार के साथ खड़े है।'
कब रिलीज होगी सलमान खन की सिंकदर
बताते चलें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस मूवी के लिए लोग काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। फैंस इन दोनों को साथ देखने के लिए बेताब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें
Baby John Box Office Collection Day 2: औंधे मुंह गिरी वरुण धवन की फिल्म, दूसरे दिन भारी गिरावट कराई दर्ज, देखें आंकड़े
Bigg Boss 18: न्यू ईयर पर घरवालों की वाट लगाएगी ये बॉलीवुड हसीना, दो एक्स कंटेस्टेंट्स मारेंगे एंट्री
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा को घर से निकलवाने के लिए सारा अरफीन ने किया तमाशा, अविनाश मिश्रा ने पलट दी बाजी
Baby John Day 2 Box Office Prediction: वरुण धवन ने दूसरे दिन दिखाया दम, 15 करोड़ के पार पहुंचेगी बेबी जॉन
Squid Game2 X Review: 'स्क्विड गेम 2' ने रिलीज होते ही मचाई दी धूम, फैंस ने कहा- 'ये सीजन बहुत वाइल्ड है'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited