Salman Khan Firing Case: ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने Salman Khan का किया सपोर्ट, PM नरेंद्र मोदी से भी की अपील

Salman Khan Firing Case: हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग हुई है। इस घटना के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All Indian Cine Workers Association) ने सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी अपील की है।

Salman Khan
Salman Khan Firing Case: बीते दिन यानी 14 अप्रैल को बॉलीवुड के गलियारों से एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। 14 अप्रैल की सुबह बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के मुंबई स्थित घर के पास फायरिंग की गईं। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग होने की खबर से फैन्स और पूरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। फैन्स सलमान खान को लेकर काफी चिंतित हैं। फायरिंग होने के बाद सलमान खान के घर उनसे मिलने कई राजनेता और करीबी मिलने पहुंचे। ऐसे में अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All Indian Cine Workers Association) ने सलमान खान को सपोर्ट करते हुए बयान जारी कर इस घटना की निंदा की है।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद बयान जारी किया है। एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, 'दो लोगों ने आज सुबह बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाईं। सलमान खान सिर्फ बॉलीवुड या भारत में फेमस नहीं हैं बल्कि उन्हें उनके कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। मुंबई में सबसे वीआईपी इलाके में गोलीबारी हो रही है। ऐसे में अब आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा होती है जब सलमान खान खुद सुरक्षित नहीं हैं। मौजूदा चुनावी माहौल में गैंगस्टर खुलेआम गोलियां चला रहे हैं।'
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी और होम मिनिस्टर अमित शाह से भी अपील करते हुए कि वो एक बार सलमान खान की सुरक्षा पर ध्यान दें और फायरिंग के लिए जिम्मेदार ग्रुप का खात्मा करें। इस घटना के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक डर का माहौल पैदा हो गया है। गैंगस्टर इस डर का फायदा उठाकर बॉलीवुड से पैसा वसूल सकते हैं। इतना ही में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा है
End Of Feed