Salman Khan के घर पर हमले का पांचवा आरोपी गिरफ्तार, घर की वीडियो बनाकर भेजता था
Fifth man Arrested in Salman Khan's House Firing Case : सलमान खान के घर के बाहर हुए फायरिंग हमले में पाँचवा आरोपी गिरफ्तार हो गया है। इस व्यक्ति का नाम रफीक चौधरी है, बताया जा रहा है कि इसने घर की रेकी की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
Salman Khan Firing Case Fifth Member of team arrested
Fifth man Arrested in Salman Khan's House Firing Case : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान( Salman Khan) के घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को पांचवें आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान रफीक चौधरी के रूप में हुई है और उसने 12 अप्रैल को अभिनेता के मुंबई अपार्टमेंट की रेकी की थी।इसकी खबर सामने आने से फैंस ने राहत की सांस ली है।
गिरफ्तार आरोपी को 13 मई तक हिरासत में भेज दिया गया है। रफीक चौधरी कथित तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और गोलीबारी की घटना में शामिल शूटरों को कथित तौर पर वित्तीय मदद प्रदान कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रेकी के वीडियो बनाकर अनमोल बिश्नोई को भेजे थे. समाचार एजेंसी एएनआई ने मुंबई पुलिस अपराध शाखा के हवाले से कहा, "आरोपी ने 8 अप्रैल और 11 अप्रैल को कुर्ला इलाके में दोनों शूटरों से मुलाकात की थी।"
14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान( Salman Khan) के आवास के बाहर दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने गोलीबारी की। गोलीबारी की घटना के सिलसिले में शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता समेत चार लोगों को पहले गिरफ्तार किया गया था. इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ होने का आरोप है क्योंकि गैंगस्टर के भाई अनमोल बिश्नोई ने गोलीबारी की घटना के कुछ घंटों बाद एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited