Salman Khan से फिरौती की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्पेशल टीम पूछताछ के लिए लाएगी मुंबई

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से पिछले हफ्ते अज्ञात नंबर से 5 करोड़ की फिरौती की मांग की गई थी। इस मैसेज में लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारा हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह होगा। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक शख्स को जमशेदपुर से गिरफ्तार किया है।

salman khan

Salman Khan (credit pic: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ महीनों से लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के टारगेट पर है। एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों की तरफ से डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। गैंगस्टर के गैंग के एक आदमी ने 5 करोड़ के फिरौती की मांग की थी और लिखा था कि तुमने ऐसा नहीं किया तो तुम्हारा हाल भी बाबा सिद्दीकी की तरह होगा। इस धमकी के भरे मैसेज के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में वर्ली पुलिस की टीम ने एक शख्स को पकड़ा है। इस शख्स का नाम शेख हुसैन शेख मौसिन है जो पेशे से सब्जियां बेचता है। ये भी पढ़ें- Singham Again First Review: जबरदस्त मसाला एंटरटेनमेंट है अजय देवगन की मूवी, डायलॉग्स करेंगे थोड़ा निराश

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ली पुलिस टीम उस शख्स को पूछताछ के लिए मुंबई ला सकती है। मुंबई पुलिस ट्रैफिक पुलिस को ये व्हाट्स एप मैसेज एक हफ्ते पहले मिला था। पुलिस ने मैसेज मिलते ही जांच शुरू कर दी थी। पूछताछ शुरू होते ही अज्ञात नंबर से पुराने मैसेज को लेकर माफी मांगी गई थी जिसमें लिखा था ये मैसेज एक्टर को गलती से भेजा गया था उन्हें नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।

पुलिस ने आरोपी को झारखंड से पकड़ा

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में झारखंड से उस शख्स को गिरफ्तार किया। स्पेशल टीम आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। इस साल की शुरुआत में एक्टर के घर के बाहर गोलीबारी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ा है। एक्टर को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ के जान से मारने की धमकियां मिल रही है। एक्टर के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हाल ही में गोली मारकर हत्या कर दी गई। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited