होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Salman Khan को ई-मेल पर गोल्डी बराड़ के नाम से मिली धमकी, कहा- अगली बार झटका ही मिलेगा..

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को एक बार फिर जान से मारने की मिली है। ये धमकी भरा मैसेज एक्टर के मैनेजर को ई मेल पर आया है। पुलिस ने इस मामले में गैगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एक्टर की जान पर खतरा लंबे समय से मंडरा रहा है।

salman khan (15)salman khan (15)salman khan (15)

Salman Khan (credit pic: instagram)

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की जान पर मंडराता खतरा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक्टर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात का खुलासा एक्टर के मैनेजर ने किया है। सलमान के मैनेजर को गोल्डी बराड़ की तरफ से 18 मार्च को धमकी भरा ई मेल भेजा गया था। इस मामले में बांद्रा पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ (Goldiee Brar) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा को बढ़ा दिया है।इस धमकी भरे ई मेल में लिखा गया है कि गोल्डी बराड़ को तेरे बॉस यानी सलमान खान से बात करनी है।

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी

इस ईमेल में लिखा है, इंटरव्यू देख लिया होगा उसने शायद, अगर नहीं देखा तो बोलो देख लेना। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा दो। फेस टू फेस करना हो तो वो भी बता दो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है। अगली बार सीधा झटका मिलेगा। कुछ दिनों पहले ही जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है सलमान खान को मारना।

सलमान लंबे समय से बिश्नोई गैंग के रेडार पर है। इससे पहले भी एक्टर के पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था। पिछले साल जून महीने में जब एक्टर के पिता वॉक पर गए थे तब उन्हें ये लेटर मिला था। इस लेटर में लिखा था कि आपके बेटा का भी वही अंजाम होगा जो सिद्धू मूसेवाला का हुआ था।

End Of Feed