Salman Khan को मिली जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कहा-' माफी मांगे नहीं तो..'

Salman Khan receives death threats: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जान पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है। सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिली है। बिश्नोई ने जेल से ही सलमान खान को माफी मांगने के लिए कहा है नहीं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना होगा।

Lawrence Bishnoi and Salman Khan

Lawrence Bishnoi and Salman Khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी।
  • लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को माफी मांगने के लिए कहा।
  • सिद्धू मूसे वाला की हत्या भी बिश्नोई गैंग ने ही की थी।

Salman Khan and Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की जिंदगी हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले साल पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या कर दी गई थी। सिंगर की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद हैं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। गैंगस्टर ने बीते साल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सलमान खान को भी धमकी भरा खत पहुंचाया था। बिश्नोई गैंग ने सिंगर की हत्या की बात कुछ ही घंटों में स्वीकार कर ली थी और सोशल मीडिया पर उसकी मौत की जिम्मेदारी ली थी। सिंगर की मौत के तुरंत बाद, सुपरस्टार सलमान खान को भी गुमनाम पत्र मिला, जिसमें लिखा था, ‘मूस वाला की तरह तुम्हें मार दिया जाएगा,’ जिसके बाद काफी हंगामा भी खड़ा हो गया था।

सलमान खान को दोबारा मिली धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही ABP न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘सलमान खान के लिए हमारे समाज में गुस्सा है। उसने मेरे समाज को अपमानित किया। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। मैं किसी और पर निर्भर नहीं रहूंगा। मेरे मन में बचपन से ही उनके लिए गुस्सा है। देर-सवेर उसका अहंकार टूटेगा। उन्हें हमारे देवता के मंदिर में आकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा समाज माफ करता है तो मैं कुछ नहीं कहूंगा।'

इस वजह से सलमान खान के साथ दुश्मनी

दरअसल सलमान खान पर काले हिरण की हत्या का आरोप लगाया था, जिस मामले में कोर्ट ने पहले सलमान खान को दोषी भी करार दिया था। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार उनके समाज में काले हिरण को पूजा जाता है, इसी वजह से उसने सलमान खान को जान से मारने की ठान ली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited