Salman Khan House Firing Case: 6 आरोपियों के खिलाफ लगा अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप, कोर्ट ने कहा- 'सबूत काफी हैं..'

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के केस में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस केस में अब कोर्ट का एक नया बयान सामने आया है, जिसमें बताया जा रहा है कि अटेम्प्ट टू मर्डर के इन आरोपियों के खिलाफ पूरे सबूत मौजूद हैं।

Salman Khan Firing Case

Salman Khan House Firing Case: सलमान खान (Salman Khan) हाउस फायरिंग केस में अब एक नया अपडेट सामने आ गया है। अदालत ने सोमवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर गोलीबारी के मामले में आरोपियों के खिलाफ अब काफी सबूत मौजूद हैं। इन सभी के खिलाफ पहले ही अटेम्प्ट टू मर्डर की चार्टशीट फाइल की जा चुकी है। जिसके बाद अब कोर्ट जल्द ही इन सभी आरोपियों को आईपीसी की धारा 307 के तहत 'हत्या का प्रयास' के आरोप में सजा सुना सकता है। सलमान खान फायरिंग केस के सभी आरोपियों को कड़ी सजा मिलने की उम्मीद है। यहां केस पर सामने आए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
विशेष न्यायाधीश बी डी शेल्के ने छह आरोपियों के खिलाफ मुंबई पुलिस द्वारा दायर की गई चार्टशीट पर संज्ञान लिया है। अदालत ने कहा कि आरोप पत्र और उसके साथ दायर दस्तावेजों से पता चलता है कि इन सभी के खिलाफ सबूत मौजूद हैं।
End Of Feed