Salman Khan House Firing Case: सलमान खान को मारना नहीं चाहता था लॉरेंस बिश्नोई, अब सामने आई फायरिंग की असली वजह

Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर पर हुए हमले के आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अब इस शूटिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस ने खुलाया किया है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने शूटर्स को कुछ ऐसा लालच दिया था।

Salman Khan House Firing Case: Shooter had this Order by Anmol Bishnoi

Salman Khan House Firing Case: Shooter had this Order by Anmol Bishnoi

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की गई थी। इस घटना ने परिवार वालों और लाखों फैंस को झंकझोर कर रख दिया था। इस पूरे मामले में अभी तक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अभी भी जांच चल रही है। अब मुंबई पुलिस ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई, अनमोल बिशोई ने शूटरों को अभिनेता को डराने-धमकाने का ऑर्डर दिया था। सोशल मीडिया पर अब ये खबर तेजी से वायरल होने लगी है। यहां मुंबई पुलिस के बयान पर एक नजर डालते हैं।

यह भी पढ़ें- Deadpool & Wolverine फिल्म में लेडी डेडपूल बनने वाली हैं Taylor Swift? सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबर में क्या है सच्चाई?

अनमोल बिश्नोई ने शूटर्स को दिए थे ये ऑर्डर

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है। मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया है कि अनमोल बिश्नोई ने एक शूटर को बॉलीवुड सुपरस्टार को डराने के लिए उनके बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के बाहर हवा में गोलियां चलाने का आदेश दिया था। इंडिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा, 'एक पूरा प्लान बनाकर शूटर्स को ऑर्डर दिए गए थे जिसका मकसद डर फैलाना था।'

खुलासा हुआ है कि अनमोल ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को निडर दिखने के लिए हेलमेट न पहनने और सिगरेट पीने को कहा था। उन्होंने एक बातचीत में कहा, 'ऐसी गोली चलाओ कि भाई (सलमान) डर जाएं, सिगरेट पीते रहो ताकि तुम (सीसीटीवी) कैमरे पर निडर दिखो। यह काम करके आप इतिहास रचेंगे और आपका नाम सभी अखबारों और अन्य मीडिया में होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited