Salman Khan के घर पर हुए हमले की लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली जिम्मेदारी, कहा- 'ये तो बस ट्रेलर था अगली बार...'

Lawrence Bishnoi Brother Take Responsibility of Firing on Salman Khan House: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। अनमोल बिश्नोई इस हमले को लेकर एक पोस्ट भी शेयर किया है।

Instagram

Anmol Bishnoi Take Responsibility of Firing on Salman Khan House: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के आज पूरे दिन खबरों में बने रहें। इसके पीछे की वजह भाईजान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी है। सलमान खान (Salman Khan) के घर पर आज यानी 14 अप्रैल की सुबह कुछ अनजान लोगों ने कई राउड़ फायरिंग की, जिसके बाद से सलमान खान के फैंस काफी परेशान नजर आ रहे हैं। सलमान खान के घर पर हुए हमले के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में है। इस फायरिंग को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी से जोड़कर देखा जा रहा था जो उन्होंने सलमान खान की दी थी। अब इन सब के बीच लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने सलमान खान के घर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने करवाया था सलमान खान के घर पर हमला

सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी के बाद से फैंस से लेकर हर कोई परेशान है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सलमान खान से बातचीत की थी। इस हमले के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसी बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लेते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। अनमोल बिश्नोई ने इस पोस्ट में धमकी देते हुए लिखा कि 'ये पहली और लास्ट वार्निंग है अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी।'

काला हिरण केस से जुड़ा है मामला

सलमान खान को काफी समय पर पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि सलमन खान का नाम एक काला हिरण के शिकार के मामले में नाम सामने आया था, जिसके बाद से लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़े हुए हैं।Anmol Bishnoi Take Responsibility of Firing on Salman Khan House

End Of Feed