होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Baba Siddique के बेटे Zeeshan को लगाया गले, एयरपोर्ट पर भारी सिक्योरिटी के बीच 'भाईजान' ने पूछा हाल-चाल

Salman Khan Hugs Baba Siddique's son Zeeshan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस बीच में वह दिवंगत राजनेता और अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान का हाल चाल लेते और उन्हें गले लगाते दिख रहे हैं।

Salman Khan Hugs Baba Siddique's son ZeeshanSalman Khan Hugs Baba Siddique's son ZeeshanSalman Khan Hugs Baba Siddique's son Zeeshan

Salman Khan Hugs Baba Siddique's son Zeeshan

Salman Khan Hugs Baba Siddique's son Zeeshan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की पर्सनैलिटी फैंस को काफी पसंद हैं। वह अपनी लार्जर दैन लाइफ पर्सनैलिटी से दुनिया भर में दिल जीत रहे हैं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वायरल क्लिप में सलमान को दिवंगत बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के बेटे जीशान सिद्दीकी के साथ गले मिलते देखा जा सकता है। इस बीच सलमान के चेहरे पर जो मुस्कान नजर आ रही है वह काफी यूनीक है। हालांकि इस बीच सलमान खान की टाइट सिक्योरिटी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस सलमान की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों? यह भी पढ़ें- OMG: इन सुपरस्टार को ले डूबा SS Rajamouli संग काम करने का श्राप! प्रभास, JN NTR के बाद अब रामचरण का भी होगा बंटाधार?

सलमान खान को हाल ही में एक इवेंट में जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर जाते दिख रहे हैं। इस बीच एयरपोस्ट पर सलमान खान के आसपास भारी सिक्योरिटी भी नजर आ रही है। सलमान के चेहके पर एक साफ मुस्कान दिख रही है। हालांकि सलमान खान जब दिवंगत बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले तो उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस बीच वह जीशान का हाल चाल लेते हुए भी दिख रहे हैं।

सुपरस्टार ने डार्क ब्लू कलर की ट्राउजर के साथ कैजुअल काली शर्ट में पहनी हुई है। इसी के साथ ही उन्होंने एक कैप भी लगाई हुई है। जो उनपर काफी कूल लग रही है। सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखने के फैंस सलमान की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

End Of Feed